herzindagi
best places to eat in karol bagh in hindi

करोल बाग मार्केट में खाना न भूलें ये चीजें, स्वाद ऐसा बार-बार करेंगे ऑर्डर

अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं, तो करोल बाग की सड़कों पर घूम सकते हैं। यहां आपको हर तरह के स्ट्रीट फूड मिलेंगे, जिसे अपने बजट के हिसाब से ट्राई किया जा सकता है।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-26, 15:00 IST

दिल्ली यानी दिल वालों की दिल्ली, जो अपनी अनोखी संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां पर मौजूद हर चीज अपने आप में खास है, जिसका दीदार करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां पर आपको न सिर्फ घूमने, बल्कि खाने-पीने के कई अड्डे मिलेंगे, जहां बरसों से पसंद किए जा रहे हैं। कुछ फूड पॉइंट तो ऐसे हैं जिन्हें शॉपिंग एरियाज में बनाया गया है जैसे- करोल बाग मार्केट। 

बता दें कि करोल बाग की मार्केट में दिल्ली के फेमस शॉपिंग एरिया में से एक है। जहां पर आपको हर तरह का सामान मिल जाएगा, इस मार्केट में जाते ही आपको गोल्ड और डायमंड की ज्वेलरी की शोरुम भी नजर आ जाएंगे। आप अपने बजट के हिसाब से चीजें खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आपका कुछ अच्छा खाने का मन कर रहा है तो यहां मौजूद ये जगहें बेस्ट रहेंगी। 

गणेश रेस्टोरेंट

karol bagh food places

इसके नाम पर मन जाइएगा, क्योंकि यह वेज रेस्टोरेंट नहीं है यहां आपको नॉन वेज आइटम्स भी मिलेंगे। मगर यहां नॉन वेज आइटम्स में फिश और तंदूरी डिशेज ज्यादा फेमस है। यकीन मानिए यहां की डिशेज का कोई जवाब नहीं,  जिसका लुत्फ उठाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। 

सुबह से ही लोगों का आना-जाना लगा रहा है, ऐसे में आप भी जाने का जरूर प्लान करें। यहां जाएं तो एक बार चिकन टिक्का, सीख कबाब, एग पकौड़े जरूर ट्राई करें। साथ में कोई ड्रिंक ऑर्डर कर सकते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो चाय भी ऑर्डर कर सकते हैं। 

आर्ट ऑफ स्पाइसेस 

करोल बाग में आपको जगह-जगह बहुत सारे टेस्टी फूड्स खाने को मिल जाएंगे। लेकिन अगर आपको कुछ चाइनीज खाना है या कुछ डिफरेंट ट्राई करना हैं तो आर्ट ऑफ स्पाइसेस में जरूर जाएं। चाहे वह क्लासिक तवा रोल हो या तंदूरी डिशेज, यहां आपको किफायती दामों पर मिलेगा। 

इसे जरूर पढ़ें- गजक से लेकर तिल के लड्डू तक, सर्दियों में जरूर ट्राई करें नागपुर हल्दीराम की ये 5 स्पेशल चीजें

इन डिशेज का स्वाद न सिर्फ बढ़िया है, बल्कि पैसे भी ठीक-ठाक हैं। यहां पर आराम से बैठकर आप अपनी मनपसंद डिश को ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि, कई बार आपको यहां बैठने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।  

Famous food of karol bagh

तेरा होटल

मैं इस होटल में कई बार गई हूं, लेकिन कभी मन नहीं भरा। बता दें कि यह होटल करोल बाग मार्केट के बिल्कुल बीच में स्थित है, जहां आपको भारतीय पारंपरिक व्यंजन मिलेंगे। यहां परोसी जाने वाली दाल मखनी सबसे पसंदीदा व्यंजनों में से एक है, अगर आप यहां आने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार जरूर ऑर्डर करें। 

इसके साथ आप लच्छा पराठा या नान भी ऑर्डर कर सकते हैं, यकीन मनिए इसका स्वाद आपको इतना पसंद आएगा कि आप बार-बार ऑर्डर करना पसंद करेंगे। (पहली बार किसने बनाई दाल मखनी?)

ओम कॉर्नर

सच कहूं तो, ऐसे बहुत सारे स्थान हैं जहां आप स्वादिष्ट छोले भटूरे का लुत्फउठा सकते हैं, लेकिन कुछ जगहों के भटूरे हम खाए बिना आप रह ही नहीं सकते और उन्हीं जगहों में से एक करोल बाग में स्थित ओम कॉर्नर है। यहां आपको सादे भटूरे नहीं, बल्कि पनीर से भरे हुए भटूरे खाने का मौका मिलेगा। 

बता दें कि छोले भटूरे को यहां प्याज सलाद, आंवला अचार और हरी मिर्च अचार के साथ परोसा जाता है, जो खाने के स्वाद को और बढ़ा देता है। ओम कॉर्नर पर छोले भटूरे की कीमत 120 रुपये है, जिसे अकेला इंसान आराम से खा सकते है। 

Best food places in karol bagh

रोशन दी कुल्फी

खाने के बाद कुछ मीठा हो जाए...तो चलिए चलते हैं रोशन की कुल्फी खाने। बता दें कि रोशन की कुल्फी करोल बाग की फेमस जगहों में से एक है, अगर आप कुल्फी या रबड़ी फालूदा खाने के शौकीन है तो इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करें। 

इसे जरूर पढ़ें- बचे हुए चावल को फेंकने के बजाए बनाएं ये 4 तरह के छत्तीसगढ़ी व्यंजन

हालांकि, यहां आपको सिर्फ कुल्फी, बल्कि कुछ स्वादिष्ट स्ट्रीट स्नैक्स जैसे टिक्की, छोले भटूरे आदि मिलेंगे। अगर आप दोपहर में गए हैं, तो शुरुआत मलाई लस्सी से करें और फिर भटूरे का ऑर्डर दें। इसके बाद कुल्फी या फालूदा से अपना लंच कंप्लीट करें।

 

तो ये थे करोल बाग के फेमस फूड, जहां पर स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)  

   

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।