दिल्ली में रहकर उठा सकते हैं बंगाली डेजर्ट्स का मजा, इन जगहों पर मिलेंगी ऑथेंटिक मिठाइयां

दिल्ली अपने बेहतरीन खाने के लिए जाना जाता है। यहां का स्ट्रीट फूड दुनिया भर में लोकप्रिय है। इसी तरह यहां पर आपको मिठाइयों की इतनी दुकानें मिल जाएंगी, जहां से आप डेजर्ट्स और मिठाइयां खरीद सकते हैं।
image

दिल्ली खाने के शौकीनों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। अगर आप मीठा पसंद करते हैं, तो डेजर्ट और मिठाइयों की दुकानें भी आपको यहां जरूर मिलेंगी।

इन दिनों दिवाली और भैया दूज के लिए मिठाइयां तो आप भी लेंगे, ऐसे में क्यों न सोन पापड़ी और रसगुल्ले से हटकर ऑथेंटिक मिठाइयों का मजा लें। मिष्टी दोई और नोलन गुरेर, चोमचोम जैसी बंगाली मिठाइयों का स्वाद अलग होता है और ये ऑथेंटिक मिठाइयां आपको दिल्ली की इन लोकप्रिय शॉप में जरूर मिलेंगी।

1. अन्नपूर्णा स्वीट्स

annapurna sweets

जगह: सीआर पार्क, मार्केट 1 और 2

क्या आजमाना चाहिए: रसगुल्ला, मिष्टी दोई और खीर कदम

अन्नपूर्णा स्वीट्स दिल्ली में एक संस्था है, खासकर बंगाली समुदाय के बीच। यह शॉप अपनी ऑथेंसिटी के लिए जानी जाती है। कमाल की बात यह है कि इस शॉप में आपको बंगाल की कई पारंपरिक मिठाइयां मिलेंगी। कुछ मिठाइयों को मिट्टी के बर्तनों में परोसा जाता है और ऐसा ही अन्नपूर्णा स्वीट्स में आपको मिठाइयां सर्व होंगी।

मिष्टी दोई से लेकर मुलायम, स्पंजी रसगुल्ले तक पारंपरिक रूप में मिलते हैं। उनकी मिठाइयां ताजी बनाई जाती हैं और उनमें गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी बंगाल की मिठाइयां लेने के लिए बाजार जा रहे हैं, तो आपको पता है कि कहां जाना है!

इसे भी पढ़ें: ओल्ड दिल्ली जाएं तो फिर इन डेजर्ट्स का मजा जरूर लें

2. बंगाली स्वीट हाउस

जगह: कनॉट प्लेस

क्या आजमाना चाहिए: राज भोग, संदेश और नोलेन गुरेर रोसोगुला

कनॉट प्लेस के बंगाली स्वीट हाउस में क्या आप कभी गए हैं? यह दुकान कई सालों से अपने नाम की तूती बजा रही है। यह प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के बीच काफी लोकप्रिय है।

बंगाली स्वीट हाउस अपनी मिठाइयों की विविधता के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप राज भोग और संदेश पसंद करते हैं, तो आप बता दें कि ये इन दो ऑथेंटिक मिठाइयों के लिए जानी जाती है। इसके अलावा, आप यहां फेस्टिव सीजन में जा रहे हैं, तो अन्य मिठाइयों का मजा लेना न भूलें।

3. रंग दे बसंती अर्बन ढाबा

sweet bengal shop in delhi

जगह: डीएलएफ फेज 4, गुड़गांव

क्या आजमाना चाहिए: गुड़ रसगुल्ला और भापा दोई

अगर आप गुड़गांव में हैं और बंगाली मिठाइयों के लिए तरस रहे हैं, तो रंग दे बसंती अर्बन ढाबा एक कंटेम्पररी जगह है, जिसमें आपको पारंपरिक मिठाइयों का स्वाद मिलेगा। इनका गुड़ रसगुल्ला काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। भापा दोई में कोई इन्हें कॉम्पीटशन नहीं दे सकता है। यह रेस्टोरेंट पंजाबी है, लेकिन इनकी बंगाली मिठाइयां आपको एक रिच एक्सपीरियंस प्रदान करेंगी।

4. स्वीट बंगाल

जगह: दिल्ली एनसीआर

क्या आजमाना चाहिए : नोलन गुरेर रसगुल्ला, सीता भोग और पंतुआ

स्वीट बंगाल, जैसा कि नाम से पता चलता है, बंगाली मिठाइयों के लिए समर्पित मिठाई शॉप है। दिल्ली और उसके आसपास इसके कई आउटलेट हैं। इनका नोलन गुरेर रसगुल्ला, पंतुआ और सीता भोग लोगों को खूब पसंद आता है। स्वीट बंगाल पारंपरिक व्यंजनों पर जोर देता है। आपको यहां कई स्नैक्स भी मिलेंगे, जिनका मजा आप ले सकते हैं।

5. बलराम मलिक और राधारमण मलिक स्वीट्स

select citywalk sweet shop

जगह: सेलेक्ट सिटीवॉक, साकेत

क्या आजमाना चाहिए: केसर संदेश, रस मलाई और दूध पुली

कोलकाता के इस प्रतिष्ठित ब्रांड की दिल्ली में सेलेक्ट सिटीवॉक में शॉप है। यह शहर में अपनी 130 से अधिक वर्षों की विरासत लेकर आया है। इस शॉप का केसर संदेश और रस मलाई अगर आपने एक बार खाली, तो आप बार-बार यहीं आएंगे। ये दोनों चीजें यहां विशेष रूप से लोकप्रिय हैं और सर्दियों के महीनों के दौरान इनकी दूध पुली (दूध में नारियल और गुड़ के पकोड़े) को टेस्ट करने के लिए जरूर आएं। यहां की मिठाई चखकर लगता है कि आप कोलकाता में ही हैं।

इसे भी पढ़ें: मिठाइयों के हैं शौकीन तो दिल्ली की इन दुकानों का करें रुख

इसके अलावा दिल्ली में स्थित ऐसी कितनी सारी जगहें जहां आप बंगाली मिठाइयों के मजे ले सकते हैं। आपकी फेवरेट मिठाई शॉ कौन-सी है, हमें जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP