दिल्ली खाने के शौकीनों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। अगर आप मीठा पसंद करते हैं, तो डेजर्ट और मिठाइयों की दुकानें भी आपको यहां जरूर मिलेंगी।
इन दिनों दिवाली और भैया दूज के लिए मिठाइयां तो आप भी लेंगे, ऐसे में क्यों न सोन पापड़ी और रसगुल्ले से हटकर ऑथेंटिक मिठाइयों का मजा लें। मिष्टी दोई और नोलन गुरेर, चोमचोम जैसी बंगाली मिठाइयों का स्वाद अलग होता है और ये ऑथेंटिक मिठाइयां आपको दिल्ली की इन लोकप्रिय शॉप में जरूर मिलेंगी।
अन्नपूर्णा स्वीट्स दिल्ली में एक संस्था है, खासकर बंगाली समुदाय के बीच। यह शॉप अपनी ऑथेंसिटी के लिए जानी जाती है। कमाल की बात यह है कि इस शॉप में आपको बंगाल की कई पारंपरिक मिठाइयां मिलेंगी। कुछ मिठाइयों को मिट्टी के बर्तनों में परोसा जाता है और ऐसा ही अन्नपूर्णा स्वीट्स में आपको मिठाइयां सर्व होंगी।
मिष्टी दोई से लेकर मुलायम, स्पंजी रसगुल्ले तक पारंपरिक रूप में मिलते हैं। उनकी मिठाइयां ताजी बनाई जाती हैं और उनमें गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी बंगाल की मिठाइयां लेने के लिए बाजार जा रहे हैं, तो आपको पता है कि कहां जाना है!
इसे भी पढ़ें: ओल्ड दिल्ली जाएं तो फिर इन डेजर्ट्स का मजा जरूर लें
कनॉट प्लेस के बंगाली स्वीट हाउस में क्या आप कभी गए हैं? यह दुकान कई सालों से अपने नाम की तूती बजा रही है। यह प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के बीच काफी लोकप्रिय है।
बंगाली स्वीट हाउस अपनी मिठाइयों की विविधता के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप राज भोग और संदेश पसंद करते हैं, तो आप बता दें कि ये इन दो ऑथेंटिक मिठाइयों के लिए जानी जाती है। इसके अलावा, आप यहां फेस्टिव सीजन में जा रहे हैं, तो अन्य मिठाइयों का मजा लेना न भूलें।
अगर आप गुड़गांव में हैं और बंगाली मिठाइयों के लिए तरस रहे हैं, तो रंग दे बसंती अर्बन ढाबा एक कंटेम्पररी जगह है, जिसमें आपको पारंपरिक मिठाइयों का स्वाद मिलेगा। इनका गुड़ रसगुल्ला काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। भापा दोई में कोई इन्हें कॉम्पीटशन नहीं दे सकता है। यह रेस्टोरेंट पंजाबी है, लेकिन इनकी बंगाली मिठाइयां आपको एक रिच एक्सपीरियंस प्रदान करेंगी।
स्वीट बंगाल, जैसा कि नाम से पता चलता है, बंगाली मिठाइयों के लिए समर्पित मिठाई शॉप है। दिल्ली और उसके आसपास इसके कई आउटलेट हैं। इनका नोलन गुरेर रसगुल्ला, पंतुआ और सीता भोग लोगों को खूब पसंद आता है। स्वीट बंगाल पारंपरिक व्यंजनों पर जोर देता है। आपको यहां कई स्नैक्स भी मिलेंगे, जिनका मजा आप ले सकते हैं।
कोलकाता के इस प्रतिष्ठित ब्रांड की दिल्ली में सेलेक्ट सिटीवॉक में शॉप है। यह शहर में अपनी 130 से अधिक वर्षों की विरासत लेकर आया है। इस शॉप का केसर संदेश और रस मलाई अगर आपने एक बार खाली, तो आप बार-बार यहीं आएंगे। ये दोनों चीजें यहां विशेष रूप से लोकप्रिय हैं और सर्दियों के महीनों के दौरान इनकी दूध पुली (दूध में नारियल और गुड़ के पकोड़े) को टेस्ट करने के लिए जरूर आएं। यहां की मिठाई चखकर लगता है कि आप कोलकाता में ही हैं।
इसे भी पढ़ें: मिठाइयों के हैं शौकीन तो दिल्ली की इन दुकानों का करें रुख
इसके अलावा दिल्ली में स्थित ऐसी कितनी सारी जगहें जहां आप बंगाली मिठाइयों के मजे ले सकते हैं। आपकी फेवरेट मिठाई शॉ कौन-सी है, हमें जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।