माना दिल्ली की हवा में इस वक्त बाहर नहीं निकला जा सकता है, लेकिन काम के सिलसिले में मजबूरी में निकलना ही पड़ता है। ऐसे में कड़कड़ाती ठंड और स्मॉग से बचने का तरीका जानना चाहेंगे? अगर आप अपने दोस्तों या कलीग्स के साथ बाहर निकले हैं, जो जाहिर है चाय और कॉफी के बढ़िया ठिकाने ढूंढेंगे ही। ऐसे में हमने सोचा कि अच्छे अड्डों के बारे में हम आपको बता दें।
आज हम दिल्ली के एक पॉश इलाके के बारे में बात करने वाले हैं। दिल्ली का वसंत विहार अपने वाइब्रेंट कल्चर के लिए जाना जाता है। यहां स्थित मार्केट में इतने बढ़िया कैफेज हैं, जिनके बारे में शायद सिर्फ आसपास के लोगों की पता है।
आप यदि इस जगह को एक्सप्लोर करें, तो आपको यहां घूमकर बड़ा मजा आएगा। साथ ही, यहां अलग-अलग कैफेज हैं, जहां आपको कॉफी से लेकर डेजर्ट तक आनंद लेने का मौका मिलेगा। बरिस्ता कैफे जैसी क्लासिक चेन से लेकर ग्रीनर कैफे और हाराजुकू कैफे जैसी जापानी कैफेज तक, वसंत विहार में बढ़िया कॉफी प्लेसेस की एक छोटी लिस्ट हम ले आए हैं।
1. बरिस्ता कैफे
मैं कॉलेज दिनों में जब कभी दोस्तों के साथ वसंत विहार जाती, तो यही हमारा अड्डा हुआ करता था। मेरी सहेली को बरिस्ता की कॉफी इतनी पसंद है कि उसने बरिस्ता की हाल ही में लॉन्च हुई कॉफी कैप्सूल और मशीन खरीदी है। अब वह इसी से अपने लिए फ्रेश कॉफी बनाकर आनंद लेती है।
हमें रोजाना उसके घर जाना अटपटा लगता है, इसलिए हम प्रिया मार्केट में स्थित कैफे में जाकर एन्जॉय करते हैं। यह लोगों का फेवरेट एवरग्रीन कैफे है। अगर आप बाकी जगहों के बारे में मन नहीं बना पा रहे हैं, तो इससे बढ़िया प्लेस आपके लिए नहीं हो सकती है। सबसे खास बात है कि प्रिया मार्केट में स्थित बरिस्ता कैफे सबसे पुराना कॉफी हाउस है।
कॉफी के साथ आप यहां पर फ्रेंड्स के साथ ब्रेकफास्ट कर सकते हैं। इनका कोजी एन्वायरन्मेंट आपकी ईवनिंग्स को शानदार बना सकता है।
सबसे खास बात है कि यहां पर आराम से बैठने के लिए खुला स्पेस और बढ़िया सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है। आपकी ऑफिशियल मीटिंग्स हों या फिर अकेले बैठने का ही मन हो यहां आराम से आया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: वाइब्रेंट माहौल से भरे हैं दिल्ली के ये कैफे, खाने से लेकर म्यूजिक तक सब मिलेगा बेस्ट
2. हाराजुकू कैफे
यह कुछ समय पहले खुला एक जापानी कैफे है, जो मुझे बेहद पसंद आया। क्योंकि मैं कोरियन और जापानी ड्रामा देखने का शौक रखती हूं। साथ ही ईस्ट एशियन कुजीन को भी ट्राई करने लगी हूं।
हाराजुकू कैफे आपके इंस्टाग्राम पिक्चर्स के लिए परफेक्ट है। इसकी अनोखी सजावट और मेन्यू आपका ध्यान जरूर आकर्षित करेंगे। अगर आप भी जापानी डेजर्ट या कॉफी ट्राई करना चाहें, तो इस कैफे को एक्सप्लोर करना न भूलें।
मुझे यहां पर आइस्ड मोचा, सकुरा लैटे और जापानी चीजकेक बहुत पसंद आया था। आप भी यहां आकर इन चीजों को ट्राई करके देखें।
3. ग्रीनर कैफे
मुझे अगर वसंत विहार और उसके कैफे पसंद हैं, तो वह अपनी एक सहेली के कारण। उसके साथ यहां के कैफेज एक्स्प्लोर करने में काफी मजा आता है।
वसंत विहार में यह मेरा दूसरा फेवरेट कैफे है, जो अपने ऑर्गेनिक मेन्यू के लिए जाना जाता है। ग्रीनर कैफे अच्छी कॉफी के साथ सस्टेनेबिलिटी को प्रमोट करता है। कॉफी के साथ आपको यहां पर क्रिएटिव होने का मौका भी मिलेगा।
आप यहां म्यूजिक के साथ शाम का मजा ले सकते हैं। मुझे पर्सनली ग्रीनर कैफे में नारियल दूध वाली कोल्ड ब्रू और माचा लाटे पसंद है। अगर आपने इनका एवोकाडो टोस्ट खा लिया, तो बार-बार यही आने का प्लान करेंगे।
4. पर्च वाइन एंड कॉफी बार
View this post on Instagram
अगर आपको लग रहा है कि मैं अचानक वाइन बार की बात क्यों करने लगी, तो आपको बता तो यह यूरोपियन थीम पर बना एक कॉफी और डेजर्ट प्लेस भी है।
अब तक कैफे में आपको मोचा, कैपुचीनो और लाटे जैसी कॉफी मिली होगी, लेकिन यहां आपको कॉफी टॉनिक और वियतनमीज कॉफी का मजा लेने का मौका भी मिलेगा। सुबह की कॉफी हो या शाम का जाम, सब आपको एक ही छत के नीचे मिलेगा।
यहां मुझे नॉर्मल कॉफी की बजाय एस्प्रेसो मार्टिनी और कॉफी सांग्रियां अच्छी लगी और साथ में सोरडॉ और ग्रिल्ड सैंडविच स्वाद को बढ़ाने के लिए काफी था। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहें, तो इस कैफे का रुख कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बुक प्रेमियों को पसंद आएंगे दिल्ली के ये चुनिंदा कैफेज जहां किताबों की है भरमार!
इसके अलावा भी वसंत विहार में बेस्ट कॉफी ऑउटलेट्स के काफी ऑप्शन हैं, ये लिस्ट मेरी चॉइस पर बनाई गई है। अगर आपको वहां स्थित बढ़िया कैफे या रेस्तरां के बारे में पता हो, तो उसमें हमें जरूर बताएं।
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik and instagram@barista, instagram@greenrcafe, @instagram@harajukucafe
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों