बदलती जीवन शैली और गलत खानपान के चलते आजकल लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इनमें से एक बीमारी है हाई कोलेस्ट्रॉल। शरीर में बढ़ता कोलेस्ट्रॉल आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। अत्याधिक तेल और प्रोसेस्ड फूड खाने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है। इसके कारण हार्ट अटैक जैसी समस्याओं का खतरा बना रहता है। हालांकि आप सही डाइट फॉलो करके कोलेस्ट्रॉल को रिड्यूस कर सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा बताती हैं कि आप एवोकाडो खाकर कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
एवोकाडो एक सुपरफूड है। यह पॉलीअनसैचुरेड मोनोसैचुरेटेड फैट का अच्छा स्रोत है। यह दोनों ही कंपाउंड हार्ट को हेल्दी बनाने के लिए जाने जाते हैं। आप आहार में संतृप्त वसा को मोनोअनसैचुरेटेड वसा से बदलने से रक्त में खराब कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड का स्तर कम हो सकता है। वहीं एवोकाडो में मौजूद विटामिन के, फॉलेट, पोटेशियम,विटामिन सी और ई दिल के टिशू की मरम्मत करने में बहुत मददगार है। हर रोज एक एवोकाडो का सेवन आपके एलडीएल यानी की खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकता है। इससे ब्लड शुगर लेवल कम करने में मदद मिलती है। कुल मिलाकर एवोकाडो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करके हार्ट को हेल्दी बनाता है।
यह भी पढ़ें-वेट लॉस में रुकावट बन रही है ओवरईटिंग की आदत? ये एक्सपर्ट टिप्स जरूर आजमाएं
कैसे करें एवोकाडो का सेवन? (Is avocado good for bad cholesterol)
यह भी पढ़ें-आपके ये Healthy फूड्स पेट की बजाते हैं बैंड, खराब हो सकता है डाइजेशन
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।