किसी के दिल तक पहुंचना हो तो रास्ता पेट से होते हुए जाता है और इसलिए शादियों में दिल जीतने का का बड़ी शिद्दत से किया जाता है। अगर आपको केटरर अच्छा मिला है तो लोगों को 100 प्रतिशत खाना पसंद आएगा और वह आपके खाने की तारीफ आने वाले सालों तक करते रहेंगे।
बड़े-बड़े शहरों में हालांकि यह काम थोड़ा मुश्किल सा रहता है। अच्छा केटरर कैसे मिलेगा हम यही सोचते रह जाते हैं। अगर आपके घर में भी शादी की तैयारियां चल रही हैं तो अच्छा केटरर भी आप ढूंढ रहे होंगे। चलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके लिए एक अच्छे केटरर का इंतजाम हम कर चुके हैं।
हम अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे केटरर के बारे में आपको बताएंगे, जिनकी सर्विस बहुत अच्छी है। तो चलिए बिना देरी किए दिल्ली और एनसीआर के बेस्ट केटरर के बारे में जानें।
शेरवानी किचन
केटरिंग की सर्विस में एक जाना-माना नाम, शेरवानी किचन, सबसे अच्छा भोजन और ड्रिंक्स एड करके किसी भी उत्सव में एक रंग जोड़ता है। शेरवानी में प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा प्रदान की जाने वाली शानदार सेवा के साथ समृद्ध स्वाद और बढ़िया व्यंजन मिलते हैं। अच्छी तरह से मिश्रित पैकेज के अलावा, वे बेस्पोक मेन्यू भी पेश करते हैं। आतिथ्य सत्कार केवल अच्छी सेवा और भोजन तक ही सीमित नहीं होता है, बल्कि हर तरीके से आकर्षक दिखता है। वे अपने काउंटर को भी बड़ी खूबसूरती और क्रिएटिव तरीके से सजाने के लिए लोकप्रिय हैं।
इसे भी पढ़ें: शादी के फूड मेन्यू में ऐड करें ये तमाम स्वादिष्ट व्यंजन, हर कोई करेगा तारीफ
ग्रैंड एफ एंड बी केटरिंग सर्विसेज
शहर में कई हाई-प्रोफाइल शादियों और कार्यक्रमों के लिए गो-टू कैटरिंग सेवा, ग्रैंड एफ एंड बी न केवल अच्छा भोजन बल्कि गुणवत्ता और समर्पित सेवा भी प्रदान करता है। उनके पास जन्मदिन की पार्टियों, कॉर्पोरेट कार्यक्रमों और शादियों जैसे विभिन्न अवसरों के अनुरूप अलग-अलग पैकेज होते हैं। वे सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय और भारतीय व्यंजनों की पेशकश करते हैं और शवरमा (चिकन शवरमा रेसिपी), सलाद, पास्ता आदि एग्जॉटिक चीजों के लिए लाइव काउंटर उपलब्ध कराते हैं। अगर आपके घर में शादी है, तो बिना देर किए आप पहले उन्हें बुक कर लें।
क्वालिटी केटरिंग
पिछले 40 से भी अधिक वर्षों से क्वालिटी केटरिंग का अपना एक नाम है। यह शहर में बेहतरीन कैटरिंग सेवाओं में से एक है और हमेशा अपने भोजन और क्वालिटी सर्विस के लिए जानी जाती है। बेहतरीन सामग्री से लेकर सबसे स्वच्छ खाना पकाने तक, उनके पास सभी विवरण हैं। वे व्यापार और कॉर्पोरेट कार्यक्रमों, सम्मेलनों और सेमिनारों, राज्य और राजनयिक भोजों और बहुत से अवसरों जैसे आयोजनों को पूरा करते हैं। वे दुनिया भर से अपने स्पेशलाइज्ड शेफ के साथ ट्रैवल करते हैं। अगर आप भी एक वर्ल्ड क्लास सर्विस चाहते हैं, तो आपको पता ही है कि आपको कहां जाना है?
गोल्ड लीफ केटरिंग
भारतीय पाक कला क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध शेफ, शेफ संजीव कपूर इसके नाम के पीछे हैं। आपके फाइन डाइनिंग एक्सपीरियंस के लिए वे एक शानदार सर्विस की पेशकश कर सकते हैं। इतना ही नहीं, किसी भी कार्यक्रमों से पहले बैठकें आयोजित की जा सकती हैं, जहां विशेषज्ञ आपके कार्यक्रम के लिए सबसे अच्छा पैकेज चुनने में आपकी मदद करते हैं। यहां तक कि आपकी पसंद के अनुसार मेनू भी डिजाइन करेंगे। अगर आप इन्हें चुन रही हैं तो इनके स्पेशल पेड़ा को मेनू में शामिल जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली की वो जगहें जहां 300 रुपये से कम में मिलते हैं Platters
इसके अलावा दिल्ली/एनसीआर में ऐसे कई फेमस केटरर हैं जो आपकी शादी के खाने को यादगार बना सकते हैं। क्या आपको कोई बेस्ट केटरर सर्विस के बारे में पता है तो हमें कमेंट कर बताएं।
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर हमारा लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों