ऐतिहासिक जगहों को देखने और सिर्फ देश की राजधानी का लुत्फ उठाना ही वैलेंटाइन्स डे मनाना नहीं होता। एक कपल के लिए तो वह बहुत ही खास दिन होता है। ऐसे में थोड़ा रोमांस, अच्छा खाना, अच्छी शाम अपने करीबी के साथ बिताना भी बहुत महत्वपूर्ण है।
सोचिए रंग-बिरंगे दृश्यों के साथ थोड़ा सजावटी माहौल और एक रोमांटिक निजी केबिन सेटिंग डेट मिल जाए तो वैलेंटाइन की शाम और खास हो जाएगी। मगर ऐसे रोमांटिक कैफेज या रेस्तरां आप कैसे और कहां ढूंढेंगे? आपकी मदद करने के लिए हम आ गए हैं। आप इस आर्टिकल के जरिए आपको दिल्ली के ऐसे रेस्तरां के बारे में बताएंगे जो केबिन कैफेज़ हैं और जहां आप पार्टनर के साथ एक रोमांटिक, शांतिपूर्ण शाम बिता सकेंगे।
थाई हाई रेस्तरां
यह रेस्तरां इसलिए भी खास है क्योंकि आप इसके टेरेस से कुतुब मीनार का दृश्य देख सकते हैं जो शाम के वक्त बहुत अद्भुत लगता है। अगर आप एक कोजी और प्राइवेट टाइम अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं तो इनका केबिन कपल्स के लिए अच्छा विकल्प है। यह रेस्टोरेंट उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो थाई कुजीन बहुत पसंद करते हैं। इनका खास और प्रीमियम मेनू खास शेफ द्वारा क्यूरेट किया गया है। नूडल्स के शौकीन हैं तो आपको उनका पैड थाई नूडल्स, चिकन इन पाइनएप्पल एंड कैशू, प्रॉन्स इन रेड थाई करी और ब्लूबेरी चीज़केक जरूर खाना चाहिए।
जगह: अंबावता वन कॉम्प्लेक्स, महरौली
समय: सुबह 11:00 बजे से रात 11:30 बजे तक
कीमत: 2000 रुपये, दो लोगों के लिए
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के इन सबसे रोमांटिक रेस्तरां में अपने पार्टनर के साथ मनाएं वैलेन्टाइन्स डे
अमोर बिस्त्रो रेस्तरां
अमोर, Amour इसका मतलब क्या आपको पता है? इसका मतलब है एक सीक्रेट लव अफेयर! इसका देशी और सहज माहौल आपका हार्टवॉर्मिंग स्वागत करता है। वाइब्स की बात करें तो उसकी अर्थी वाइब्स और एकदम मिनिमल इंटीरियर इसे कपल्स के लिए एक परफेक्ट कैफे की लिस्ट में जोड़ता है। एक ऐसी क्लासिक जगह जो हर मौसम, हर खास इवेंट के लिए परफेक्ट हो सकती है। खाने की बात करें तो यूरोपियन और इटैलियन कुजीन के दीवानों को यहां जरूर जाना चाहिए। लेट नाइट क्रेविंग्स हो या पार्टनर के साथ रोमांटिक कैफे में एक बढ़िया डिनर करना हो, अमोर रेस्तरां आप भी अपनी नजर में जरूर रखिए।
जगह: ब्लॉक सी, 48 मालचा मार्ग, डिप्लोमैटिक एन्क्लेव, नई दिल्ली
समय: सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक
कीमत: 2200 रुपये, दो लोगों के लिए
कैफे दिल्ली हाइट्स रेस्तरां
इस रेस्तरां के नाम से अब तक आपको पता लग जाना चाहिए कि यह दिल्ली को खुद में कितना समेटे हुए है। यह सिर्फ कपल्स के लिए नहीं बल्कि फैमिली के साथ आने के लिए भी आपकी विशलिस्ट में होना चाहिए। कई लोगों के लिए यह बेस्ट फूड प्लेसेस में से एक है और आपको एक ही छत के नीचे दुनियाभर के व्यंजनों का अनुभव होगा। कॉन्टिनेंटल, अमेरिकी, इटैलियन, सीफूड और उत्तर भारतीय व्यंजन परोसने वाले इस कैफे का शानदार माहौल और सुंदर सजावट आपका मन भी मोह लेगा। इनका क्रिस्पी फिश सैंडविच, बेक्ड मशरूम कैप, गलौटी कबाब, चिकन सलाद आदि ट्राई किया जा सकता है।
जगह: जनपथ, कनॉट प्लेस, सेंट्रल दिल्ली
समय: दोपहर 12:00 से 11:30 बजे तक
कीमत: 1500 रुपये, दो लोगों के लिए
इसे भी पढ़ें: नोएडा की इन रोमांटिक जगहों पर अपने पार्टनर के साथ उठाएं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ
टोनिनो रेस्तरां
यह रेस्तरां कुतुब मीनार के ठीक बगल में स्थित है। इटली का फील देने के लिए इस रेस्तरां एक पुराने टस्कन विला की वाइब्स दी गई हैं। इसकी फर्निशिंग भी लगभग वैसी की गई है और इटैलियन कुजीन का बेहतरीन स्वाद पाने के लिए आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप एक प्राइवेट और शानदार शाम बिताने के लिए परफेक्ट जगह ढूंढ रहे हैं तो यहां जरूर जाएं। इनका चॉकलेट लजानिया, चीज़ क्रैकर्स, स्टफ्ड पिज्जा पार्मा हैम, टोनिनो अल्टीमेट 900 जरूर ट्राई करना चाहिए।
जगह: महरौली, नई दिल्ली
समय: दोपहर 12:30 बजे से रात 3:30 बजे तक, शाम 7:00 बजे से 12:30 बजे तक
कीमत: 2000 रुपये, दो लोगों के लिए
अब बताइए आप किस जगह को अपने पार्टनर के साथ एक्सप्लोर करना चाहेंगे? इसके अलावा यदि आपको किसी नई जगह के बारे में पता है तो वो भी हमारे साथ शेयर करना न भूलें।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। इसी तरह के फूड और रेस्तरां रिव्यूज पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik, Zomato, Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों