herzindagi
traditional lassi recipe

लस्सी बनाते वक्त चीनी कब डालें?

गर्मियों के मौसम के शुरुआत के साथ लस्सी का सेवन भी शुरू हो जाता है। बाजार में खरीदने के साथ-साथ घर पर भी लस्सी बनाई जाती है। ऐसे में लस्सी बनाते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-28, 16:35 IST

वसंत ऋतु के समाप्त के साथ गर्मियों का आगमन हो चुका है। गर्मियों में शरीर में ठंडक बरकरार रखने और हाइड्रेटेड रहने के लिए तरल चीजों के सेवन पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इस मौसम में हम जितना ज्यादा तरल चीजों का सेवन करते हैं, शरीर उतना ही हाइड्रेटेड और ठंडा रहता है। तेज धूप और गर्मी के कारण इस मौसम में बार-बार प्यास लगती है, ऐसे में लोग फ्रूट जूस, शिकंजी, शरबत और लस्सी समेत कई चीजों का सेवन करते हैं। 

गर्मियों में लस्सी हम सभी का फेवरेट ड्रिंक है, हर कोई इस मौसम में बाजार से खरीदने के अलावा घर पर भी लस्सी बनाकर पीना पसंद करते हैं। घर पर लस्सी बनाना तो आसान है, लेकिन लोग घर पर लस्सी बनाते वक्त कुछ गलतियां जरूर करते हैं। इन गलतियों के चलते लस्सी में वह स्वाद नहीं आ पाता है, जो बाजार में मिलने वाले लस्सी में होता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बाजार जैसा परफेक्ट गाढ़ी और मलाईदार लस्सी बना सकते हैं। अक्सर लोग लस्सी में चीनी डालने में कंफ्यूज रहते हैं कि चीनी कब डालें, जिससे स्वाद अच्छा आए। यदि आपके भी मन में यह सवाल है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...

लस्सी बनाते वक्त कब डालें चीनी

when to add sugar while making lassi

  • लस्सी में मिठास के लिए चीनी डाली जाती है। लेकिन आधा से ज्यादा लोगों को यह नहीं पता कि इसे कब डालना चाहिए। बता दें कि लस्सी में दही डालने के साथ ही शुरुआत में चीनी डालनी चाहिए। शुरुआत में चीनी डालने से चीनी अच्छे से घुल जाएगी और बनने के बाद लस्सी में अच्छी मिठास आएगी (लस्सी बनाने की विधि)।
  • जब आप दही के साथ चीनी डालकर मथानी से मथते हैं, तो इससे चीनी दही के साथ अच्छे से घुल जाती है और पूरी तरह से अपनी मिठास को दही के साथ घोल देती है।

इसे भी पढ़ें: बनारस की स्पेशल कुल्हड़ लस्सी बनाने का आसान तरीका जानें  


when to add sugar while making lassi at the beginning or end

  • बहुत से लोग परोसते वक्त चीनी डालते हैं, ऐसा करने से चीनी दही के साथ घुल नहीं पाती साथ ही, बर्फ की ठंडक के कारण मिठास भी घुल नहीं पाती है (बर्फ के फायदे)।
  • बाजार में हलवाई हमेशा दही और चीनी को साथ में डालकर मथानी चलाते हैं, ताकी मिठास अच्छे से मिक्स हो पाए। 
  • दही और चीनी को अच्छे से मथानी में मथने के बाद बाकी सामग्री ऐड करें और मिक्स कर परोसें।
  • दही और चीनी को मथानी से मथने के दौरान और दूसरी चीजों को ऐड न करें इससे स्वाद में असर पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: गर्मी में लस्सी बनाते समय ना करें ये गलतियां

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।