herzindagi
what are some common muli paratha mistakes

मूली के पराठे भरते ही फट जाते हैं? घिसने में नहीं, आप आटा गूंथने में कर रही हैं ये 5 बड़ी गलती

ठंड की सुबह चाय या दही के साथ गरमागरम मूली के पराठे का स्वाद अलग ही आनंद देता है। यही कारण है कि लोग इतनी परेशानियों के बाद भी इसे बनाना नहीं छोड़ते।
Editorial
Updated:- 2025-12-04, 18:36 IST

मूली के पराठे बेलते ही फटने लग जाते हैं। आप चाहे उसे कितना भी पानी सुखा लें, इसे कपड़े में डालकर पानी निकालने की कोशिश करें, लेकिन कुछ मिनटों बाद फिर से यह पानी छोड़ने लग जाता है। लगभग हर घर में यह शिकायत सुनने को मिल जाती है कि मूली के पराठे भरते ही फट जाते हैं, इसे बनाने में टाइम भी बहुत ज्यादा जाता है। उनकी कोशिश यही रहती है कि पराठा अच्छे से बेल जाए, गोल बने और तवे पर सेकते समय टूटे नहीं। लेकिन अक्सर ऐसा नहीं हो पाता। अगर आपसे भी मूली का पराठा नहीं बन रहा है, तो हो सकता है कि आप आटा गूंथने में गलती कर रहे हों। कई बार केवल मूली नहीं, बल्कि आटा सही से न गूंथने की वजह से भी पराठा नहीं बनता। भले ही आप कितना भी अच्छे से पानी सुखा लें, लेकिन फिर भी यह दिक्कत आती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको आटा गूंथने का सही तरीका बताएंगे, जिससे आप समझ पाएंगी आप आटा गूंथने में कहां गलती कर रही हैं।

मूली का पानी आटे में मिलाना

कई लोग आटा गूंथने के बाद मूली का पानी इसमें मिलाने लग जाते हैं, उन्हें लगता है कि ऐसा करने से टेस्ट बढ़ जाएगा, लेकिन कई बार आटा ज्यादा गीला और चिपचिपा हो जाता है। ऐसे में मूली भी पानी छोड़ती है और आटा भी बहुत ज्यादा गीला होने की वजह से पराठा बेलना मुश्किल हो जाता है और यह फट जाता है।

what are some common muli paratha mistakessw

बहुत ज्यादा टाइट आटा गूंथ लेना

एक और सबसे बड़ा कारण है आटा टाइट गूंथना। कई बार लोग यह सोचकर आटा गीला गूंथते हैं कि मूली पानी छोड़ेगा, लेकिन यह गलत है। पराठा अच्छे से बेला जाए, इसके लिए आपको हल्का गीला आटा गूंथना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Mooli Ke Patte Ki Sabji: सर्दी में बनाएं मूली के पत्तों की स्वादिष्ट सब्जी, स्वाद ऐसा की बच्चे-बड़े सभी कर जाएंगे चट; जानें रेसिपी

what are some common muli paratha mistakess

आटा गूंथने के तुरंत बाद पराठा बेलना

सबसे बड़ी गलती यह है कि आटा गूंथने के बाद लोग तुरंत पराठा बेलने लग जाते हैं। आटा सही से खीला नहीं होता है, इसलिए मूली भरते ही फटने लग जाता है। आपको आटा गूंथने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए आटे को छोड़ देना चाहिए।

what are some common muli paratha mistakes

आटा गूंथते समय तेल या घी न मिलाना

मूली के पराठे के लिए आटा गूंथते समय आपको तेल या घी मिलाना चाहिए। इससे यह पराठा बेलना आसान होता है। इसके साथ ही कई लोग सोचते हैं कि मूली में नमक डालने की बजाय आटे में ही नमक मिला देते हैं, ज्यादा नमक मिलाने की वजह से भी पराठा बेलना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि जैसे ही आप मूली भरते हैं, यह फटने लग जाता है।

सूखे आटे का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करना

पराठा बेलते समय कुछ लोग बार-बार सूखा आटा लगाते हैं। कई लोग इससे आटा कड़ा और क्रैक वाला हो जाता है। यही कारण है कि बेलते ही किनारों से फट जाता है।

इसे भी पढ़ें- Gawar Phali Sabji Recipe: राजस्‍थानी स्‍टाइल में ऐसे बनाएं ग्‍वारफली की सब्‍जी, बेहद आसान है रेसिपी; नीचे पढ़ें

what are some common muli paratha mistakes1

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।