गर्मियों में हमें ऐसी चीजें चाहिए होती हैं, जिससे हमें ठंडक मिले। चुभती गर्मी से लौटने पर अगर कुछ मिंटी जूस मिल जाए तो क्या ही बात होगी? वहीं गर्मी में पानी जितना पीएं उतना अच्छा होता है, ऐसे में कुछ ऐसे फ्रूट्स भी अपने आहार में शामिल करने चाहिए जिनमें पानी की पर्याप्त मात्रा होती है। ऐसा ही वाटर रिच फ्रूट वाटरमेलन है। इसमें 92 प्रतिशत पानी होता है, साथ ही हमारे शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्व भी होते हैं।
यह गर्मियों में पाए जाने वाला ऐसा फल है, जो खाने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि आपके शरीर को हाइड्रेट करता है। वहीं, पुदीना आपके पाचन तंत्र को तंदुरूस्त रखेगा। अब गर्मी में अगर कुछ स्वादिष्ट और ठंडा-ठंडा मिल जाए तो और भी मजा आ जाए। आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपके लिए वाटरमेलन और मिंट के मोहितो की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। आइए जानें पूरी रेसिपी-
इसे भी पढ़ें :गर्मियों में झटपट बनाएं पुदीने और नींबू का शरबत, सभी को आएगा पसंद
इसे भी पढ़ें : गर्मियों में ये 6 देसी ड्रिंक्स पीने से आप रहेंगी एनर्जी से भरपूर
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर पर 5 मिनट में बनाएं यह समर ड्रिंक, जिसे पीकर आप महसूस करेंगे कूल-कूल, जानें रेसिपी।
सबसे पहले तरबूज का फ्रेश जूस निकालें।
मडलर की मदद से अन्य सामग्री को क्रश कर लें।
अब रॉक गिलास में आइस क्यूब, नींबू स्लाइस डालें। सोडा वाटर डालने के बाद तरबूज का जूस डालें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।