संडे को हमेशा घरों में कुछ अच्छा खाने का मन करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन हर कोई घर पर रहता है। इसकी वजह से फैमिली के साथ कुछ टेस्टी-टेस्टी चीजों को खाने में मजा ही अलग आता है। लेकिन ऐसी चीज जिसे बनाने में ज्यादा समय भी न लगे। इसके लिए आप शेफ स्नेहा की इंस्टाग्राम पर शेयर की गई रेसिपी को ट्राई कर सकती हैं। इस बार उन्होंने बनाया सिखाया है सिंघाड़े के साथ टेस्टी पॉट राइस। ये रेसिपी बनाने में भी आसान है। साथ ही, सीजन के फ्रूट के साथ बनाई जा रही है। चलिए आपको भी बताते हैं कैसे बनाएं ये टेस्टी लंच।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: बचे हुए चावल और चटनी से बनाएं स्वादिष्ट पुलाव, मिनटों में यूं तैयार करें लंच
इस बार संडे के लंच में अपनी फैमिली को सिंघाड़े की इस डिश का टेस्ट चखाएं। इससे आपका स्वाद भी बदल जाएगा। साथ ही, इससे आपको कुछ अलग ट्राई करने को मिलेगा। इसे बनाना भी आसान है, तो इसे आप अपने बच्चों के लंच के लिए भी बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Recipe Of The Day: बचे हुए चावलों का मजेदार नाश्ता खाकर सब खुश हो जाएंगे खुश, जानें कैसे बनाएं यमी पराठे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
सिंघाड़े के साथ टेस्टी पॉट राइस
इसके लिए आपको सबसे पहले लहसून, प्याज और शिमला मिर्च को बारीक चॉप करना है।
अब इसमें प्याज डालकर इसे हल्का ब्राउन करना है, ताकि इसका कच्चा पन निकल जाए।
वहीं एक तरफ पैन में सिंघाडे़ को उबालने के लिए रख दें।
जब सब्जियां अच्छे से पक जाए तो इसमें जरूरी मसाले डालें।
इसके बाद इसमें मशरूम डालें और सॉस डालकर अच्छे से पकाएं।
उबले हुए सिंघाड़े को ठंडा होने के बाद छोटे-छोटे हिस्सों में काट लें।
अब इसमें उसे ऐड करें और पानी डालकर अच्छे से पका लें।
जब 15 मिनट तक पक जाए तो गैस को बंद कर दें।
चावलों को साइड करके बीच में एक जगह बनाएं।
इसके बाद बनाई गई सब्जी को उसमें डालें ऊपर से धनिया और हरा प्याज डालें, जिससे स्वाद अच्छा आएगा।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।