herzindagi
nepali chukauni potato yogurt salad recipe

चावल के साथ खा सकते हैं यह आलू और दही का सलाद, लाइट लंच के लिए परफेक्ट है रेसिपी

थोड़ी-सी खट्टी, थोड़ी स्पाइसी और क्रीमी, यह दही और पोटैटो सलाद एक बढ़िया साइड डिश ही नहीं, बल्कि आपके लंच का हिस्सा भी हो सकता है। आइए आज इस रेसिपी को बनाने का तरीका जानें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-23, 08:00 IST

दही इतना वर्सेटाइल इंग्रीडिएंट है कि आप इसके साथ तरह-तरह से एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। गर्मियों में इसका उपयोग वैसे भी ज्यादा हो जाता है। दही से बनने वाली चटपटी रेसिपीज बीते कई समय में लोकप्रिय हुई हैं। इन्हीं में एक नेपाली चुकौनी भी है। कुछ लोग इसे आलू और दही का चटपटा सलाद बोलते हैं। कुछ की नजर में यह रायता और कुछ लोगों के लिए चावल के साथ खाई जाने वाली बेहतरीन डिश। 

इसे बनाना बेहद आसान है और गर्म दिनों में आपकी भूख मिटाने के लिए परफेक्ट रेसिपी है। 

चुकौनी नेपाल की एक लोकप्रिय डिश है, जिसमें क्रीमी योगर्ट और उबले आलू का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसे कई सारे मसालों से तैयार किया जाता है। इसमें अपनी पसंद के अनुसार मसाले डाले जा सकते हैं और अदरक और लहसुन का तड़का भी लगाया जा सकता है। हर घर में इसे अलग तरह से तैयार किया जाता है और यही कारण है कि अपने स्वाद के कारण इसे इतना पसंद किया जाता है। 

दही की तड़के वाली डिशेज तो आपने खूब खाई होंगी, लेकिन यह नेपाली चुकौनी खाकर आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे। आइए इसकी रेसिपी आपको बताएं।

इसे भी पढ़ें: दही तड़का खिलाकर घर आए मेहमानों को करें इंप्रेस, मिनटों में होगी तैयार

नेपाली चुकौनी बनाने का तरीका-nepali chukauni ki recipe

 

  • सबसे पहले एक बड़े कटोरे में दही डालकर उसे एक बार हल्के हाथों से फेंट लें। इसमें थोड़ा-सा पानी डालें और फिर एक बार चला लें। ध्यान रखें कि दही को बहुत देर फेंटें नहीं। इसे इसकी ओरिजिनल कंडीशन में रहने दें, बस हल्के हाथों से एक-दो बार चलाएं।
  • आलू को उबालकर छील लें और छोटे टुकड़ों में काटकर रख लें। आलू के टुकड़ों में टूथपिक से छेद कर लें, ताकि मसाला इसमें अच्छी तरह से घुस जाए। इसी तरह प्याज को भी पतला-पतला स्लाइस करके रख लें। 
  • दही वाले कटोरे में अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इसमें आलू, प्याज और बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालकर मिलाएं। कुछ देर के लिए इसे ढककर रख लें। 

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं बोरिंग रायते को स्वादिष्ट, इन तरीकों से लगाएं तड़का

  • अब तड़का तैयार करें और एक पैन में सरसों का तेल गर्म करें। इसमें राई, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च और कसूरी मेथी डालकर तड़कने दें। इसे आंच से उतारें और दही वाले कटोरे में डालकर मिला लें। 
  • सभी चीजों को मिक्स करें और फिर पुलाव, चावल, रोटी, नान और पराठे के साथ मजा लें। 


Image Credit: Wikipedia and Food Pleasure and Health

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

नेपाली चुकौनी रेसिपी Recipe Card

दही और आलू की चटपटी साइड डिश है नेपाली चुकौनी। आइए इसकी रेसिपी बताएं।

Vegetarian Recipe
Total Time: 10 min
Prep Time: 9 min
Cook Time: 1 min
Servings: 2
Level: Low
Course: Salads
Calories: 200
Cuisine: Others
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 2 कप दही
  • आवश्यकतानुसार पानी
  • 1 बड़ा चम्मच अमचूर पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 उबले हुए आलू
  • 2 प्याज
  • बारीक कटा हुआ धनिया
  • तड़का बनाने के लिए: 2 बड़ा चम्मच सरसों का तेल
  • 1/2 छोटा चम्मच राई
  • 1/2 हल्दी पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 2 हरी मिर्च
  • कसूरी मेथी

Step

  1. Step 1:

    दही में सारे मसाले डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

  2. Step 2:

    इसमें आलू और प्याज डालकर मिक्स करें। तड़का तैयार करके ऊपर से डालें और सारी चीजों को फिर से मिलाएं।

  3. Step 3:

    चावल के साथ आलू और दही के इस सलाद का मजा लें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।