बदलते मौसम में कुछ मीठा हो जाए, अखरोट और बादाम से बनाएं ये स्वादिष्ट हलवा

ज्यादातर घरों में कई तरह के हलवा बनाए जाते हैं। हलवा काफी जल्दी और बिना झंझट के कुछ ही सामग्री से तैयार हो जाता है। आज के इस लेख में हम आपको अखरोट और बादाम से बने स्वादिष्ट हलवा की रेसिपी बताएंगे।

badam akhrot ka halwa

भारतीय घरों में हलवा खूब पसंद किया जाता है। मौसमी फल और सब्जी से लेकर ड्राई फ्रूट से कई तरह के हलवा बनाए जाते हैं। सालों से प्रसाद के लिए हो या शुभ अवसर में किसी का मुंह मीठा करने के लिए घरों में झटपट हलवा बनाया जाता है। हलवा एक पारंपरिक मीठा व्यंजन है जिसे घरों में को खूब पसंद किया जाता है।

how to make akhrot badam halwa at home

ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके लिए बादाम और अखरोट से बने स्वादिष्ट और पौष्टिक हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसे आप घर पर मौजूद बादाम, अखरोट, सूजी, दूध, घी और चीनी से बना सकते हैं। इसे आप पूजा के लिए प्रसाद बनाने के साथ-साथ मेहमानों के लिए खास डेजर्ट के रूप में भी बना सकते हैं। चूंकि ये हलवा ड्राई फ्रूट से बनाए गए हैं इसलिए यह हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। ऐसे में सूजी, गाजर और लौकी के साधारण हलवा से ऊब चुके हैं तो चलिए हमारे से बनाइए ये पौष्टिक हलवा।

इसे भी पढ़ें: खत्म हो जाए अमचूर पाउडर तो इन चीजों से लाएं कढ़ी और सब्जियों में खट्टापन

हलवा बनाने की विधि

how to make badam akhrot halwa

  • हलवा बनाने से पहले कुछ तैयारी कर लें। सबसे पहले हरी इलायची को बारीक पीस लें। इसके बाद एक कढ़ाई में शक्कर की एक तार वाली चाशनी तैयार करें। जब चाशनी (चाशनी को रीयूज कैसे करें) बन जाए तो इसे अलग रखें।
  • अब दूसरे साइड पर एक गहरे तले की कढ़ाई रखें और उसमें घी गरम करें। घी गर्म हो जाए तो 2 चम्मच सूजी आटा डालकर सुनहरा होने तक भून लें।
  • जब सूजी भून जाए तो इसमें अखरोट और बादाम के टुकड़े डालें और लगातार उसे चम्मच से चलाते रहें। जब अखरोट, बदाम और सूजी अच्छे से भून जाए तो इसमें दूध मिलाएं।
  • दूध मिलाने के बाद इसे 15-20 मिनट तक पकाएं और हलवा में इलायची पाउडर और चीनी की चाशनी मिलाकर थोड़ी देर और पकाएं।
  • जब हलवा अच्छे से पककर ड्राई हो जाए तो इसे सर्विंग बाउल में निकालें और ऊपर से बादाम और अखरोट के टुकड़ों से गार्निश करते हुए सर्व करें।

Image Credit: Freepik, Shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

बादाम अखरोट का हलवा Recipe Card

घर पर आए मेहमानों का मुंह इस खास और टेस्टी बादाम अखरोट के हलवा से कराएं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 25 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 400
  • Cuisine: Indian
  • Author: Chanchal Singh Thakur

सामग्री

  • 2 कप अखरोट
  • 6 बड़े चम्मच घी
  • 160 मिली लीटर दूध
  • 1/2 कप फ्लेक्ड बादाम
  • 2 बड़े चम्मच सूजी
  • 1 कप चीनी
  • 1 छोटा चम्मच हरी इलायची
  • पानी आवश्यकतानुसार

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले कढ़ाही में एक तार की चाशनी तैयार करें।

  • Step 2 :

    दूसरी ओर गैस में अखरोट, बादाम और सूजी को अच्छे से भून लें।

  • Step 3 :

    जब तीनों भून जाए तो इसमें दूध मिलाकर 15 मिनट तक पकाएं। पकने के बाद इसमें चाशनी और इलायची पाउडर मिलाएं।

  • Step 4 :

    थोड़ी देर और पकाकर बादाम और अखरोट के टुकड़ों से गार्निश करते हुए सर्व करें।