भारतीय घरों में हलवा खूब पसंद किया जाता है। मौसमी फल और सब्जी से लेकर ड्राई फ्रूट से कई तरह के हलवा बनाए जाते हैं। सालों से प्रसाद के लिए हो या शुभ अवसर में किसी का मुंह मीठा करने के लिए घरों में झटपट हलवा बनाया जाता है। हलवा एक पारंपरिक मीठा व्यंजन है जिसे घरों में को खूब पसंद किया जाता है।
ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके लिए बादाम और अखरोट से बने स्वादिष्ट और पौष्टिक हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसे आप घर पर मौजूद बादाम, अखरोट, सूजी, दूध, घी और चीनी से बना सकते हैं। इसे आप पूजा के लिए प्रसाद बनाने के साथ-साथ मेहमानों के लिए खास डेजर्ट के रूप में भी बना सकते हैं। चूंकि ये हलवा ड्राई फ्रूट से बनाए गए हैं इसलिए यह हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। ऐसे में सूजी, गाजर और लौकी के साधारण हलवा से ऊब चुके हैं तो चलिए हमारे से बनाइए ये पौष्टिक हलवा।
इसे भी पढ़ें: खत्म हो जाए अमचूर पाउडर तो इन चीजों से लाएं कढ़ी और सब्जियों में खट्टापन
हलवा बनाने की विधि
- हलवा बनाने से पहले कुछ तैयारी कर लें। सबसे पहले हरी इलायची को बारीक पीस लें। इसके बाद एक कढ़ाई में शक्कर की एक तार वाली चाशनी तैयार करें। जब चाशनी (चाशनी को रीयूज कैसे करें) बन जाए तो इसे अलग रखें।
- अब दूसरे साइड पर एक गहरे तले की कढ़ाई रखें और उसमें घी गरम करें। घी गर्म हो जाए तो 2 चम्मच सूजी आटा डालकर सुनहरा होने तक भून लें।
- जब सूजी भून जाए तो इसमें अखरोट और बादाम के टुकड़े डालें और लगातार उसे चम्मच से चलाते रहें। जब अखरोट, बदाम और सूजी अच्छे से भून जाए तो इसमें दूध मिलाएं।
- दूध मिलाने के बाद इसे 15-20 मिनट तक पकाएं और हलवा में इलायची पाउडर और चीनी की चाशनी मिलाकर थोड़ी देर और पकाएं।
- जब हलवा अच्छे से पककर ड्राई हो जाए तो इसे सर्विंग बाउल में निकालें और ऊपर से बादाम और अखरोट के टुकड़ों से गार्निश करते हुए सर्व करें।
Image Credit: Freepik, Shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों