herzindagi
vrat special cake easy recipe main

व्रत में केवल मिठाई ही नहीं बल्कि केक भी खा सकती हैं, इस तरह से बनाएं सात्विक केक

व्रत में केवल मिठाईयां ही खाई जाती हैं। लेकिन सिर्फ मिठाइयां खाकर कई बार लोग बोर हो जाते हैं। तो खाएं ये स्पेशल केक। 
Editorial
Updated:- 2020-02-07, 12:18 IST

जल्दी ही शिवरात्री का व्रत आने वाला है। शिवरात्री 21 फरवरी 2020 को पड़ रही है और उसके बाद होलिका दहन, राम नवमी जैसे कुछ खास व्रत भी आएंगे। कई लोग प्रदोष व्रत रखती हैं। इन व्रत के अलावा कुछ महिलाएं साप्ताहिक व्रत भी करती हैं। इन साप्ताहिक व्रत में मीठा बनाया जाता है या फिर किसी अन्य तरह का फलाहार बनाया जाता है। जिनका स्वाद सामान्य ही होता है। इस स्वाद में अगर आप बदलाव लाना चाहती हैं तो इस बार व्रत में सात्विक केक बनाइए। चिंता करने की बात नहीं है। इसकी रेसिपी आसान है। 

ऑब्जेक्टिव्स

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज
  • त्‍योहार : व्रत स्पेशल

vrat special cake easy recipe inside

सात्विक केक बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • 1-1/2 कप कुट्टू या सिंघाड़े का आटा
  • 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
  • 1/2 टीस्पून बेकिंग सोडा
  • 2 टेबल स्पून कोकोआ पाउडर
  • 1 कप दही
  • 1 टीस्पून विनेगर
  • 5 टेबलस्पून दूध
  • 1 कप चीनी
  • 1/2 कप बटर
  • 1 1/2 टीस्पून वनीला एसेंस
  • 1 चुटकी सेंधा नमक 
  • 1/2 कप बारीक कटे ड्राइ फ्रूट्स
  • 1 बड़ा बाउल
  • 1 छोटा बाउल
  • माइक्रोवेव
  • चलनी/छलनी

vrat special cake easy recipe inside

 

वैसे तो आपने बहुत सारी केक रेसिपी देखी होंगी, लेकिन इस तरह की रेसिपी शायद आप पहली बार सुनें। अगर आप शिवरात्री व्रत के लिए ही केक बनाना चाहती हैं तो चलिए आपको कुछ खास रेसिपी बताते हैं। 

 

सात्विक केक बनाने की विधि

  • इसके लिए सबसे पहले आपको माइक्रोवेव को 5 मिनट के लिए हाई हीट पर प्रीहीट करना होगा।
  • फिर एक बाउल में छलनी से कुट्टू या सिंघाड़े का आटा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, कोकोआ पाउडर और सेंधा नमक छान कर रखेँ। 
  • अब एक छोटे बाउल में चीनी और दही डालें और फिर उसे अच्छी तरह से फेंटें। 
  • जब चीनी दही में घुल जाए तो इसमें दूध और वनीला एसेंस डालकर फिर अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब इस तैयार हुए पेस्ट को 5 मिनट के लिए खुला छोड़ दें।  
  • तब तक जिस बर्तन में आप केक बनाने वाली हैं उसे बटर से चिकना कर लें। 
  • इसके बाद आटे वाले मिश्रण में दही वाला पेस्ट और बटर डालें और फिर अच्छी तरह से मिलाएं। 
  • उसके बाद इस मिश्रण में ड्राईफ्रूट्स मिलाएं।
  • अब तैयार केक के पेस्ट को चिकनाई लगे बर्तन में डालकर सेट कर लें।
  • केक के बर्तन को माइक्रोवेव में रखकर 10-12 मिनट के बेक करें।

 

5 मिनट बाद खोलें माइक्रोवेव 

जब बेकिंग टाइम पूरा हो जाए तो माइक्रोवेव को बंद कर दें। लेकिन उसके बाद 5 मिनट तक माइक्रोवेव ना खोलें। 5 मिनट के बाद माइक्रोवेव में से केक को निकालें। केक तैयार है। अब आप पूजा कर सब लोगों में केक को बांट कर खुद भी खा सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।