शिवरात्री का व्रत भारत में काफी लोग श्रद्धा से रखते हैं। इस व्रत को रखने के लिए पूजा और खाने-पीने के नियम हैं। आप इस व्रत में क्या खा सकती हैं। आइए आपको बताते हैं। वैसे यो ये सब जानते हैं कि इंडिया में कई तरह के व्रत है। सैंकड़ों भगवान हैं उनकी पूजा करने का तरीका भी अलग है और उस व्रत में जो खाना खाया जाता है वो भी अलग है। शिव भगवान की पूजा की रूप में की जाती है। हर सोमवार को उनके पूज करने के बाद कुछ लोग खास व्रत भी रखते हैं।
शिव की पूजा करने वाले सभी भक्तों को उनके व्रत के दिन क्या खाना चाहिए सिर्फ शिवरात्री पर ही नहीं बल्कि सोमवार के व्रत में भी वो क्या खा सकते हैं आइए आप ये सब जान लीजिए।
ध्यान रखे कि व्रत के नियम की ये बात प्रचलन में है कि इसके खाने में नॉर्मल नमक नहीं बल्कि सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाता है।