herzindagi
How do I get rid of lizards in my kitchen wardrobe

गर्मियों में छिपकलियों ने किचन को बना रखा है डेरा, तो रात को करें ये काम

सर्दियों के 4 महीने घर और किचन में छिपकलियों का आतंक कम हो जाता है, वहीं इसके बाद गर्मियों और बरसात के दिनों में छिपकली रसोई और किचन में डेरा जमा लेते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-08, 08:00 IST

गर्मियों के शुरुआत के साथ छिपकलियां किचन, हॉल, बेडरूम और बाथरूम हर कहीं दिखाई देने लगते हैं। छिपकलियां भले ही लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाती है, लेकिन बच्चे हो या बड़े इसे देखकर डर जाता है। और कहीं छिपकलियों का होना तो थोड़ा बहुत चल सकता है, लेकिन किचन में छिपकलियों का दिखना सेहत के लिए सही नहीं है। आजकल ज्यादातर रसोई काफी छोटी डिजाइन की जाता है, जिसमें भी ज्यादातर जगहों में अलमारियां बनी हुई होती है। छोटी किचन होने के कारण कब छिपकली हमारे सामने गिर जाए, यह कुछ कह नहीं सकते। साथ ही ये बाहर रखे, साग-सब्जी और भोजन को दूषित कर सकते हैं। ऐसे में इनका रसोई से दूर होना बहुत जरूरी है। तो चलिए इन्हें भगाने की ट्रिक जानते हैं।

छिपकली भगाने के लिए बनाएं ये बदबूदार स्प्रे

two ways to get rid of lizards from kitchen

प्याज, लहसुन और अदरक के इस्तेमाल से आपके रसोई का रास्ता भूल जाएंगे छिपकलियां। छिपकलियों को भगाने के लिए आप इन तीन तेज गंध वाली चीजों का इस्तेमाल करें। इन तीनों ही तेज गंध वाली चीजों की महक से छिपकली को सख्त नफरत है, ऐसे में घर के बाहर का रास्ता दिखाने में ये तीनों ही मसाले कारगर हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ दो मिनट में रसोई से सारे कॉकरोच ऐसे हो जाएंगें आउट 

स्प्रे बनाने के लिए सामग्री

  • स्प्रे बॉटल
  • प्याज
  • लहसुन
  • अदरक
  • एक कप पानी

कैसे बनाएं घोल

  • छिपकलियों को किचन से दूर भगाने के लिए दो प्याज, 5-10लहसुन की कलियोंऔर एक इंच अदरक के टुकड़े को मिक्सी में पीस लें।
  • सभी को अच्छे से चिकना पीसने के बाद एक से डेढ़ कप पानी मिलाएं और छन्नी या सूती के कपड़े से छान लें।
  • घोल में बिल्कुल भी लहसुन, प्याज और अदरक के टुकड़े न हो। नहीं तो स्प्रे से रस नहीं निकल पाएगा।
  • अब साफ रस को स्प्रे बॉटल में डालकर किचन के उन जगहों पर स्प्रे करें, जहां छिपकलियों का डेरा हो।
  • इसके अलावा आप छिपकलियों के ऊपर भी इस घोल का स्प्रे कर सकते हैं। इस स्प्रे में मौजूद प्याज, अदरक और लहसुन के रस से छिपकलियों का जलन होगी, जिससे वे भाग जाएंगे।

इन दो खुशबूदार चीजों की घोल से भागेंगी छिपकलियां

two ways to get rid of lizards from kitchen cabinets

छिपकलियों को भगाने के लिए आप दो खुशबूदार चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए नेप्थलीन बॉल और कपूर, ये दोनों ही खुशबूदार चीजें, आपके घर से छिपकलियों को भगाने में कारगर हो सकती है।

सामग्री

  • 5-6 कपूर की गोलियां
  • 5-6 नेप्थलीन बॉल्स

कैसे करें इस्तेमाल

  • कपूर की गोलियां और नेप्थलीन बॉलको सिलबट्टा में अच्छे से चिकना कूट लें।
  • अब अच्छे से दोनों को कूटने के बाद दोनों को चाल लें और एक तरफ रखें।
  • पाउडर को दो भाग में बांट लें और आधा पाउडर में पानी मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें।
  • दूसरे भाग के पाउडर में नारियल या सब्जी तेल मिलाकर एक तरफ रखें।
  • अब तेल वाले कपूर और नेप्थलीन के मिश्रण में रुई भिगोकर किचन के अलग अलग जगहों पर रखें, जहां छिपकलियां आती है।
  • इसके अलावा दूसरे पानी वाले  कपूर और नेप्थलीन को स्प्रे बॉटल में भरकर छिपकली एवं जहां छिपकली रहती है वहां स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें: किचन में आ रही है मक्खियां तो इन घरेलू नुस्खे से करें इनका सफाया 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।