herzindagi
two easy christmas cake recipes in hindi

क्रिसमस के दिन तैयार करें ये 2 स्वादिष्ट केक, नहीं पड़ेगी बाजार से मंगवाने की जरूरत

इस बार अगर आप क्रिसमस पर अपने बच्चों के लिए कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि हम आपके लिए घर पर मार्केट जैसा केक बनाने की 2 आसान रेसिपी लेकर आए हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-14, 18:34 IST

हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। यह एक ऐसा त्योहार है, जो सबके लिए खुशियां लेकर आता है। खासतौर पर बच्‍चों को इस दिन का ब्रेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि बच्चे को सांता या सैंटा से गिफ्ट मिलने की उम्मीद होती है। हालांकि, यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि हर बच्चे को सैंटा से गिफ्टस मिलें। 

इसलिए अपने बच्चों की उम्मीद को पूरा करने के लिए मम्मी क्रिसमस पार्टी प्लान करती हैं और अपने बच्चों को ढेर सारे सरप्राइज देती हैं। परिवार के सारे लोग महीनों भर पहले से ही क्रिसमस के लिए शॉपिंग करने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस बार अपने बच्चों के लिए कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो केक की ये रेसिपीज ट्राई कर सकते हैं। केक के बिना तो क्रिसमस का सेलिब्रेशन अधूरा ही लगता है।

Cake recipes in hindi

चॉकलेट केक की रेसिपी

सामग्री 

  • 1 कप- मैदा
  • 1 कप- चीनी पाउडर
  • आधा कप- कोको पाउडर 
  • आधा कप- गर्म पानी
  • आधा कप- ठंडा दूध
  • 1 चम्मच- वनीला एसेंस
  • 2 चम्मच- दही 
  • चुटकी भर- ईनो
  • 1 चम्मच- बेकिंग पाउडर
  • आधा कप- मक्खन

बनाने का तरीका

  • केक बनाने के पहले ओवन को 180 डिग्री पर प्री-हीट करने के लिए रख दें। साथ ही केक मेकर पर घी लगाकर चिकना कर लें। 
  • अब एक बाउल में मैदा, चीनी, कोका पाउडर, बेकिंग पाउडर और चुटकी भर नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। 
  • एक बाउल में आधा कप मक्खन और आधा कप गर्म पानी डालकर बैटर को अच्छी तरह के फेंट लें। 
  • इसके बाद इसमें दूध और वनीला एसेंस डालकर अच्छी से मिक्स करें। फिर दही और बची हुई तमाम सामग्रियों को भी डाल दें।  
  • अब इसे केक मेकर में डालें और  35-40 मिनट के लिए 160 डिग्री पर बेक करें। 
  • 40 मिनट बाद चेक करें। इसके लिए एक टूथपिक केक में डाल दें, अगर वह साफ बाहर आ जाती है, तो समझिए, आपका केक बनकर तैयार है। अगर आप चाहते हैं, तो ऊपर से चॉकलेट सॉस डाल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में आप भी घर पर बनाएं गार्लिक पनीर टिक्का, सभी करेंगे आपकी तारीफ

न्यूटेला मग केक की रेसिपी 

सामग्री

  • 1/4 कप- मैदा
  • 1/4 कप- न्यूटैला
  • 3 चम्मच- दूध 
  • 1/4 चम्मच- बेकिंग पाउडर
  • 1- अंडा (ऑप्शनल)
  • चेरी- स्ट्रॉबेरी जैम या व्हिप्ड क्रीम गार्निश के लिए (ऑप्शनल) 

बनाने का तरीका

Cake recipes for children

  • सबसे पहले आप अच्छे से न्यूटेला और मैदा फेंट लें। अगर अंडा मिला रही हैं तो आप अंडे के साथ इस मिक्सचर को अच्छे से फेटें। इसे जितना फेटेंगी उतना ही केक सॉफ्ट बनेगा।
  • अब इसमें दूध और बेकिंग पाउडर डालें। इसे अच्छे से मिला लें। ये मिक्सचर ऐसा होना चाहिए कि कोई भी लंप न रहे। अच्छे से इसे चलाएं। चाहें तो तीन-चार मिनट तक इसे चलाते रहें।
  • अब इस मिक्सचर को एक माइक्रोवेव सेफ मग में डालें, मग थोड़ा खाली रखें क्योंकि ये मिक्सचर फूलेगा। 

इसे जरूर पढ़ें- घर पर मिनटों में तैयार करें रसमलाई केक, लाजवाब टेस्ट से पूरा परिवार हो जाएगा खुश

  • इसे सिर्फ 2 मिनट के लिए पकाना है। (जानें माइक्रोवेव से जुड़े ये इंटरेस्टिंग हैक्स के बारे में) माइक्रोवेव के हिसाब से समय ज्यादा या कम हो सकता है, लेकिन ज्यादा देर तक माइक्रोवेव न करें।
  • अब मग को बाहर निकाल कर उसे स्ट्रॉबेरी जैम, वनीला आइसक्रीम या अपने पसंद की किसी भी टॉपिंग के साथ सजाएं और इसे ऐसे ही सर्व करें। 

     

अब बताइए है न कमाल के टिप्स और आसान रेसिपी! आप भी इस रेसिपी को इस बार बनाकर देखें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना बिल्कुल न भूलें। अगर यह लेख आपको पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।