नवरात्र के समय पूरे 9 दिन उपास रखा जाता है और अगर आप उनमें से हैं जो एक समय नमक (सेंधा नमक) खा लेती हैं तो हर बार साबूदाने की खिचड़ी या कुट्टू के आटे की पूड़ी खाना शायद आपको अच्छा न लगे। उस समय ऐसा मन कर सकता है कि कुछ नया ट्राई किया जाए। अगर आप कुछ नया ट्राई कर खाना चाहती हैं तो आलू और पनीर के व्रत वाले कोफ्ते की रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। ये कोफ्ते यकीनन काफी टेस्टी होते हैं और साथ ही साथ आपको व्रत वाले बोरिंग खाने की तुलना में कुछ अलग स्वाद भी देंगे। तो चलिए देखते हैं इस रेसिपी को।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
व्रत में अगर कोफ्ता खाने का मन करे तो इस रेसिपी से बनाएं व्रत वाले आलू पनीर कोफ्ते।
कद्दूकस किया हुआ पनीर और आलू को अच्छे से एक साथ मैश कर लें। इसमें काली मिर्च, लाल मिर्च, हरी मिर्च, कुट्टू का आटा और खोया भी मिलाएं।
इसे अच्छी तरह से मिला लें और बारीक कटा हरा धनिया भी मिलाएं। इसके बाद सभी को मिलाकर कोफ्ते की बॉल बना लें।
अब कढ़ाई में घी गर्म करें। ज्यादा घी लेनी की जरूरत नहीं है थोड़े से में ही काम हो जाएगा।
अब कोफ्ता बॉल को थोड़ा सा प्रेस करें चाहें तो ऐसे ही तला जा सकता है।
तलने के बाद गर्मागर्म परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।