नवरात्र के समय पूरे 9 दिन उपास रखा जाता है और अगर आप उनमें से हैं जो एक समय नमक (सेंधा नमक) खा लेती हैं तो हर बार साबूदाने की खिचड़ी या कुट्टू के आटे की पूड़ी खाना शायद आपको अच्छा न लगे। उस समय ऐसा मन कर सकता है कि कुछ नया ट्राई किया जाए। अगर आप कुछ नया ट्राई कर खाना चाहती हैं तो आलू और पनीर के व्रत वाले कोफ्ते की रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। ये कोफ्ते यकीनन काफी टेस्टी होते हैं और साथ ही साथ आपको व्रत वाले बोरिंग खाने की तुलना में कुछ अलग स्वाद भी देंगे। तो चलिए देखते हैं इस रेसिपी को।
विधि-
- कद्दूकस किया हुआ पनीर और आलू को अच्छे से एक साथ मैश कर लें। इसे मैश करने के बाद इसमें काली मिर्च और लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार मिलाएं। इसी समय हरी मिर्च, कुट्टू का आटा और खोया भी मिलाएं। खोया और मिल्क पाउडर ऑप्शनल हैं चाहें तो बिना इसके भी रेसिपी बनाई जा सकती है।
- इसे अच्छी तरह से मिला लें और बारीक कटा हरा धनिया भी मिलाएं। इससे फ्लेवर बहुत अच्छा आएगा। इसके बाद सभी को मिलाकर कोफ्ते की बॉल बना लें।
- अब कढ़ाई में घी गर्म करें। ज्यादा घी लेनी की जरूरत नहीं है थोड़े से में ही काम हो जाएगा। अगर आप घी नहीं लेना चाहते तो मूंगफली का तेल भी काम आ सकता है।
- अब कोफ्ता बॉल को थोड़ा सा प्रेस करें चाहें तो ऐसे ही तला जा सकता है, लेकिन प्रेस कर बीच में सूखे मेवे भी डाले जा सकते हैं।
- आपके कोफ्ते तैयार हैं। चाहें तो आप इसे किसी भी फलाहारी चटनी के साथ तुरंत सर्व कर सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों