Chaitra Navratri 2021: नवरात्र में ट्राई करें व्रत वाले आलू-पनीर के कोफ्ते की रेसिपी

चैत्र नवरात्री 2021 में अगर आप पूरे 9 दिन एक जैसा खाना नहीं खाना चाहतीं तो ट्राई कीजिए व्रत वाले आलू-पनीर कोफ्ते की रेसिपी।

aaloo paneer tasty recipe main

नवरात्र के समय पूरे 9 दिन उपास रखा जाता है और अगर आप उनमें से हैं जो एक समय नमक (सेंधा नमक) खा लेती हैं तो हर बार साबूदाने की खिचड़ी या कुट्टू के आटे की पूड़ी खाना शायद आपको अच्छा न लगे। उस समय ऐसा मन कर सकता है कि कुछ नया ट्राई किया जाए। अगर आप कुछ नया ट्राई कर खाना चाहती हैं तो आलू और पनीर के व्रत वाले कोफ्ते की रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। ये कोफ्ते यकीनन काफी टेस्टी होते हैं और साथ ही साथ आपको व्रत वाले बोरिंग खाने की तुलना में कुछ अलग स्वाद भी देंगे। तो चलिए देखते हैं इस रेसिपी को।

विधि-

  • कद्दूकस किया हुआ पनीर और आलू को अच्छे से एक साथ मैश कर लें। इसे मैश करने के बाद इसमें काली मिर्च और लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार मिलाएं। इसी समय हरी मिर्च, कुट्टू का आटा और खोया भी मिलाएं। खोया और मिल्क पाउडर ऑप्शनल हैं चाहें तो बिना इसके भी रेसिपी बनाई जा सकती है।
  • इसे अच्छी तरह से मिला लें और बारीक कटा हरा धनिया भी मिलाएं। इससे फ्लेवर बहुत अच्छा आएगा। इसके बाद सभी को मिलाकर कोफ्ते की बॉल बना लें।
  • अब कढ़ाई में घी गर्म करें। ज्यादा घी लेनी की जरूरत नहीं है थोड़े से में ही काम हो जाएगा। अगर आप घी नहीं लेना चाहते तो मूंगफली का तेल भी काम आ सकता है।
  • अब कोफ्ता बॉल को थोड़ा सा प्रेस करें चाहें तो ऐसे ही तला जा सकता है, लेकिन प्रेस कर बीच में सूखे मेवे भी डाले जा सकते हैं।
  • आपके कोफ्ते तैयार हैं। चाहें तो आप इसे किसी भी फलाहारी चटनी के साथ तुरंत सर्व कर सकते हैं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

व्रत वाला आलू पनीर कोफ्ता Recipe Card

व्रत में अगर कोफ्ता खाने का मन करे तो इस रेसिपी से बनाएं व्रत वाले आलू पनीर कोफ्ते।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :35 min
  • Preparation Time : 15 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Main Course
  • Calories: 150
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shruti Dixit

सामग्री

  • कद्दूकस किया हुआ पनीर
  • 2 उबले हुए आलू
  • पिसी काली मिर्च (अगर व्रत में खाती हों तो)
  • पिसी लाल मिर्च (अगर व्रत में खाती हों तो)
  • दो हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • डेढ़ चम्मच खोया (मावा) या फिर एक चम्मच मिल्क पाउडर (ऑप्शनल)
  • बारीक कटा हरा धनिया
  • 2 बड़े चम्मच कुट्टू का आटा
  • 4-5 बाजाम
  • कादू
  • किशमिश
  • घी (तलने के लिए)

विधि

  • Step 1 :

    कद्दूकस किया हुआ पनीर और आलू को अच्छे से एक साथ मैश कर लें। इसमें काली मिर्च, लाल मिर्च, हरी मिर्च, कुट्टू का आटा और खोया भी मिलाएं।

  • Step 2 :

    इसे अच्छी तरह से मिला लें और बारीक कटा हरा धनिया भी मिलाएं। इसके बाद सभी को मिलाकर कोफ्ते की बॉल बना लें।

  • Step 3 :

    अब कढ़ाई में घी गर्म करें। ज्यादा घी लेनी की जरूरत नहीं है थोड़े से में ही काम हो जाएगा।

  • Step 4 :

    अब कोफ्ता बॉल को थोड़ा सा प्रेस करें चाहें तो ऐसे ही तला जा सकता है।

  • Step 5 :

    तलने के बाद गर्मागर्म परोसें।