अंडा एक बेहद ही वर्सेटाइल इंग्रीडिएंट है, जिसे आप कई अलग-अलग तरीकों से बना व खा सकते हैं। साथ ही साथ, प्रोटीन रिच होने की वजह से अंडे को सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप अंडे की एक क्विक, टेस्टी और हेल्दी रेसिपी की तलाश में हैं तो एग रोल बनाना यकीनन एक अच्छा विचार हो सकता है। इसे नाश्ते से लेकर लंच व इवनिंग स्नैक्स तक का हिस्सा बनाया जा सकता है। अमूमन हम सभी बाजार में गरमागरम, क्रिस्पी स्ट्रीट-स्टाइल एग रोल खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप ठीक ऐसा ही डिलिशियस एग रोल घर पर भी बनाकर खा सकते हैं।
जी हां, अगर आप एग रोल बनाते समय कुछ टिप्स व ट्रिक्स को फॉलो करते हैं तो इससे घर पर ही एकदम परफेक्ट व सुपर टेस्टी एग रोल बनाकर उसका लुत्फ उठा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप एग रोल बनाते समय फॉलो कर सकते हैं-
रोटी की बजाय हल्के थिन पराठा या रैप का करें इस्तेमाल
जब घर पर एग रोल बनाया जाता है तो लोग उसे हेल्दी बनाने के लिए रोटी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप कोशिश करें कि आप रोटी की जगह पराठा या फिर रैप का उपयोग करें। इसे हल्का-पतला बेलें, जिससे यह न तो बहुत मोटा हो और न ही बहुत पतला। दरअसल, मोटी रोटी चबाने में कठिन होती है और रोल करते समय टूट जाती है। वहीं, बहुत पतली रोटी में अंडे और फिलिंग को अच्छी तरह भरा नहीं जा सकता।
नॉन-स्टिक या कास्ट आयरन पैन का करें इस्तेमाल
जब आप एग रोल बना रहे हैं तो उसके लिए नॉन-स्टिक या अच्छे से सीजन किए गए कास्ट आयरन के पैन का उपयोग करें। इससे तेल भी कम लगेगा। यह एग रोल को जलने से बचा जाएगा और पराठा और अंडा समान रूप से पकेंगे ताकि गोल्डन फिनिश मिले।
अंडे को नमक और दूध के साथ फेंटें
यह एक छोटा सा टिप है, लेकिन आपके बेहद काम आ सकता है। एग रोल बनाने के लिए जब आप अंडे को फेंटते हैं तो उस समय एक चुटकी नमक और एक छोटा चमच दूध डालें। दूध अंडे को फ्लफी और सॉफ्ट बनाता है। वहीं, नमक स्वाद बढ़ाता है और अंडे को समान रूप से पकने में मदद करता है।
इसे भी पढे़ं-Punjabi Dishes: ये पंजाबी डिशेज हैं बहुत ही खास, आप भी जरूर करें ट्राई
पराठा और अंडे को एक साथ पकाएं
अगर आप एक क्लासिक स्ट्रीट स्टाइल एग रोल बनाना चाहती हैं तो यह टिप यकीनन आपके काम आएगा। जब पराठा आधा पक जाए, तो उसे हटा लें। अब पैन में फेटा हुआ अंडा डालें, तुरंत पराठा उस पर रखें और दबाएं। इससे अंडा और पराठा अच्छी तरह से चिपक जाते हैं। साथ ही, अंडा समान रूप से पकता है और थोड़ा पराठा में समा जाता है। जिससे यह खाने में काफी टेस्टी लगता है।
इसे भी पढ़ें-Organic Bottle Gourd: कम बीज वाली लौकी कैसे खरीदें? यहां जानें आसान टिप्स
क्रंची और सॉफ्ट हो फिलिंग
एग रोल के लिए जब आप फिलिंग तैयार करें तो कोशिश करें कि वह क्रंची और सॉफ्ट दोनों हो। क्रंची टेस्ट के लिए प्याज, शिमला मिर्च, और खीरा डालें। वहीं, सॉफ्टनेस के लिए पनीर या सॉटे की हुई सब्जियां डालें। इससे रोल का टेस्ट और टेक्सचर दोनों ही काफी अच्छा हो जाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों