Cooking Tips: घर पर बना रहे हैं जैम तो इन बातों का रखें ध्यान

आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से बिल्कुल परफेक्ट जैम तैयार किया जा सकता है। तो देर किस बात की आइए विस्तार से जानते हैं जैम बनाने के ट्रिक्स- 

 
things to keep in mind while making jam

जैम ज्यादातर घरों में खाना पसंद किया जाता है, खासतौर से बच्चों का तो यह फेवरेट होता है। आजकल तो जैम का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग न सिर्फ ब्रेड, बल्कि रोटी पर भी इसे लगाकर खाते हैं। यही वजह है कि बच्चे बार-बार मम्मी से जैम की डिमांड करते हैं।

अब तो मार्केट में कई तरह के जैम के फ्लेवर मिलने लगे हैं। यही वजह है कि लोग मार्केट से जैम खरीदकर लाना पसंद करते हैं। हालांकि, देखा जाए तो मार्केट में मिलने वाले रेडीमेड जैम काफी महंगे होते हैं। इतना ही नहीं, उसमें कई तरह के प्रिजर्वेटिव्स का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए, इसे खाना सेहत के लिए उतना अच्छा नहीं होता है।

ऐसे में बेहतर होगा कि आप जैम को घर पर बनाएं और बनाते वक्त कुछ टिप्स को ध्यान में रखें। तो देर किस बात की, आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

जैम का फ्लेवर करें डिसाइड

Jam making tips in hindi

जैम का फ्लेवर डिसाइड करने के लिए जरूरी है कि यह प्लान करें कि इसका फ्लेवर कैसा होगा जैसे कि - मिक्स फ्रूट्स जैम बनाने के लिए मल्टी फ्रूट्स की जरूरत होगी। वहीं, अगर आप आम का जैम बनाना चाहते हैं, तो मैंगो की जरूरत होगी।

इसे जरूर पढ़ें-घर पर जैम बनाते समय इन 4 टिप्स को जरूर करें फॉलो

अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं, तो केला, सेब या पपीते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप फ्लेवर डिसाइड कर लेंगे, तो आपको जैम बनाने में दिक्कत नहीं होगी और आसानी से इंग्रीडिएंट्स भी सेलेक्ट हो जाएंगे।

फ्रेश फ्रूट्स का करें इस्तेमाल

jam making tips at home

जैम बनाने के लिए जरूरी है कि आप हमेशा फ्रेश फल का इस्तेमाल करें। अगर फ्रूट्स ज्यादा खराब होंगे, तो आपकी मेहनत खराब हो जाएगी। साथ ही, इसमें सड़ने की बदबू आने लगेगी और स्वाद भी खराब हो जाएगा।

जब भी मार्केट से फ्रूट्स खरीदने जाएं, तो चेक कर लें। साथ ही, फलों को चखकर भी देख लें, ताकि अगर फल खराब है तो पहले ही इसे हटाया जा सके, क्योंकि फ्रूट्स स्वाद के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं।

गुड़ का करें इस्तेमाल

वैसे तो जैम को बनाने के लिए चीनी का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप हेल्थ को लेकर सीरियस हैं, तो कोशिश करें कि गुड़ का इस्तेमाल किया जाए। गुड़ न सिर्फ जैम को स्वादिष्ट बनाएगा, बल्कि इसे हेल्दी भी बनाएगा। इससे जैम का रंग भी बहुत ही अच्छा आएगा।

इसके लिए आपको गुड़ के छोटे-छोटे टुकड़े का इस्तेमाल करना होगा। इससे आपको चाशनी बनाने में बहुत ही आसानी होगी और आपको मजा भी आएगा।

चाशनी ज्यादा न पकाएं

easy jam recipe

अगर आपको लगता है कि ज्यादा पकाने से जैम का स्वाद अच्छा होता है, तो यह आपकी गलतफहमी है। जैम को ज्यादा पकाने से न सिर्फ आपको इसे स्टोर करने में दिक्कत होगी, बल्कि ठंडा करने के बाद यह गाढ़ा हो जाएगा।

इसलिए कोशिश करें कि चाशनी को कम पकाएं और अगर ज्यादा पका रहे हैं, तो फलों का ज्यादा इस्तेमाल करें। इससे जैम बहुत ही अच्छा बनेगा और स्वाद भी मजेदार होगा।

इसे जरूर पढ़ें-सिर्फ ब्रेड पर लगाकर ही नहीं, इन तरीकों से भी खाया जा सकता है जैम

जार को करें स्टेरलाइज

यह एक जरूरी टिप है, लेकिन अक्सर महिलाएं इस पर ध्यान नहीं देती हैं। अगर आप जार को स्टेरलाइज नहीं करती हैं तो इससे जैम के स्वाद और महक में परिवर्तन आ सकता है। जार को स्टेरलाइज करने के लिए आप उन्हें बहुत गर्म साबुन के पानी की मदद से धो लें।

अब उन्हें अच्छी तरह से धोकर एक बेकिंग ट्रे पर ओवन में पूरी तरह सूखने के लिए रख दें। जार के अलावा आप अन्य उपकरणों को भी अच्छी तरह क्लीन करना ना भूलें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP