त्यौहार कोई भी हो...पूजा या व्रत के बिना बिल्कुल अधूरा है। पूजा या व्रत रखने से घर में खुशहाली आती है और भगवान खुश होते हैं। पूजा में प्रसाद को परोसना न सिर्फ शुभ माना जाता है, बल्कि इसका पारंपरिक महत्व भी है। यह तो आप सब को पता ही है कि सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन नागों की विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने को बहुत शुभ एवं लाभकारी माना जाता है। मान्यता है कि नागों की पूजा से शिव जी प्रसन्न होते हैं। वहीं, नाग पंचमी के दिन कुछ उपाय करने से भी भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सकता है और उनकी कृपा पाई जा सकती है।
इस दिन पूजा के साथ खूब मौज-मस्ती की जाती है और तरह-तरह से पकवान बनाए जाते हैं। कई लोग भगवान को उनकी पसंद का भोग भी चढ़ाते हैं और उनकी कृपा पाने का हर संभव प्रयास करते हैं। हमारे लिए कुछ नया बनाना बहुत बड़ा टास्क है।
ऐसे में आप सोच रही होंगी कि इस बार थाली को खास कैसे बनाया जाए। क्या आप कुछ ऐसा बनाना चाहती हैं, जिसे खाकर हर कोई आपकी तारीफ करें? तो आइए जानते हैं थाली का स्वाद दोगुना बढ़ा देने वाले व्यंजनों के बारे में-
इसे जरूर पढ़ें- Navratri Special: आपकी थाली का स्वाद दोगुना बढ़ा देंगे सूजी के व्यंजन, आप भी करें शामिल
इसे जरूर पढ़ें- जानें सोमवार व्रत के लिए 3 तरह की रेसिपीज जो बढ़ाएंगी आपके स्वाद को
आप भी इन रेसिपीज को ट्राई करके जरूर देखें। अगर आप इससे अलग रेसिपी बनाती हैं तो हमें कमेंट कर वो भी बताएं।
हम आपके लिए आगे भी ऐसी ही व्रत की थाली लाते रहेंगे। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।