आम को फलों का राजा माना जाता है और इस रसीले फल को खाना बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को पसंद होता है। साथ ही चॉकलेट का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। और अगर हम आपसे कहें कि आप अपनी इन दोनों फेवरेट चीजों को एक साथ ले सकती हैं तो आप इसे जरूर लेना चाहिए। जी हां आज हम आपके लिए मैंगो चॉकलेट शेक की रेसिपी लेकर आए हैं जो आपके बच्चों को ही नहीं बल्कि आपको भी बेहद पसंद आएगी। और इस बारे में हमें शिप्रा मॉल, द ग्रीन बिस्ट्रो के जाने-माने शेफ दिनेश पांडे बता रहे हैं। इसे आप घर में आसानी से बना सकती हैं और सबसे अच्छी बात जो लोग नवरात्रि के दौरान अच्छा और टेस्टी खाने की तलाश में रहती हैं उनके लिए यह बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। आइए इस रेसिपी के बारे में जानें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हम आपके लिए मैंगो चॉकलेट शेक की रेसिपी लेकर आए हैं!
एक मिनट के लिए या गर्म पैन में चॉकलेट को माइक्रोवेव में पिघलाएं। फिर मिक्सर ग्राइंडर में मिल्क पाउडर, हॉर्लिक्स, दूध और 1/2 कप चीनी को एक साथ फेंटें।
इसे निकालें और आम के फल को 1/2 कप चीनी के साथ मिश्रित करें। इन दोनों मिश्रण को सर्विंग ग्लास के दोनों तरफ से डालकर एक साथ सर्व करें।
फिर दूसरी तरफ से चॉकलेट डालें। बर्फ के टुकड़े डालें। आप चाहे तो आम की जगह केले का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।