Shradh 2022: पितरों के लिए प्रसाद में बनाएं ये दो तरह की मिठाई

पितरों को खुश करना है तो उनके लिए प्रसाद में कुछ मीठा जरूर बनाएं। चलिए आपको ऐसी दो रेसिपीज भी बताएं। 

 
shradh sweet recipes

पितृ पक्ष शुरू हो चुका है जो 25 सितंबर तक चलने वाला है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से शुरू होने वाले श्राद्ध में हम अपने पितरों के लिए पिंड दान करते हैं। ऐसे में कई सारे नियमों को फॉलो किया जाता है। ऐसा मानते हैं कि इन दिनों हमारे पितृ धरती पर आते हैं और हमें आशीर्वाद देते हैं। श्राद्ध के इन दिनों आमतौर पर वो पकवान बनाए जाते हैं, जो हमारे पूर्वजों को पसंद होते हैं। ऐसे में तरह-तरह के पकवान बनते हैं।

अगर आप अपने पूर्वजों को खुश करना चाहते हैं और उनका आशीर्वाद पाना चाहें तो उनके लिए कुछ मीठा जरूर बनाएं। आज इस आर्टिकल में हम ऐसी दो स्वीट डिशेज बताएंगे जिन्हें आप प्रसाद के लिए बनाकर पितरों को भोग लगा सकती हैं। चलिए जानते हैं प्रसाद में बनने वाली इन दो रेसिपी की विधियों के बारे में।

ड्राई फ्रूट्स की खीर बनाएं

dry fruit kheer recipes

अगर आप एक जैसी खीर बनाकर बोर हो गई हैं तो इस बार ड्राई फ्रूट खीर बनाकर देखें। इसमें खूब सारे अलग-अलग ड्राई फ्रूट्स का उपयोग किया जाता है।

सामग्री-

  • 1 कप काजू
  • 1/2 कप बादाम
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 2 लीटर दूध
  • 1 कप दूध पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच किशमिश
  • 10-12 पिस्ता
  • 1 बड़ा चम्मच चिरौंजी
  • 4-5 केसर के धागे
  • 1/2 कप चीनी
  • 1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक पैन में 2 चम्मच काजू और 2 चम्मच बादाम डालकर उन्हें ड्राई रोस्ट कर लें।
  • इन्हें तब तक रोस्ट करें, जब तक ये थोड़ा क्रंची न हो जाएं। इसके बाद उन्हें ठंडा कर लें और उसे ग्राइंडर में पीस लें।
  • इसके बाद एक पैन में 2 चम्मच घी डालकर गर्म करें और उसमें दूध पाउडर और 3/4 कप दूध डालकर गर्म करें। इसे धीमी आंच पर पकाते रहें।
  • इसके बाद इसे करछी से बीच-बीच में चलाते रहें। दूध सूखने लगे और किनारे में थोड़ा घी होने लगे तो समझिए कि आपका मावा तैयार है।
  • इसके बाद एक कढ़ाही में बचा हुआ दूध और केसर के धागे डालकर गर्म करने के लिए रखें। इसमें एक उबाल आ जाए तो उसके बाद पाउडर किए हुए ड्राई फ्रूट्स डालें।
  • इसे धीमी आंच पर रखकर 7-8 मिनट पकाएं और फिर इसमें तैयार किया हुआ मावा डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • इसके बाद इसमें चीनी डालें और धीमी आंच पर ही दूध को गाढ़ा होने दें। ध्यान रखें कि आपकी खीर में एक क्रीमी टेक्सचर आना चाहिए।
  • इसके बाद एक पैन में घी डालकर गर्म करें और फिर काजू, बादाम, पिस्ता, खजूर और चिरौंजी डालकर क्रंची होने तक रोस्ट करें।
  • क्रीमी हो गई खीर में ये रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूट्स डालें और साथ ही इलायची पाउडर डालकर मिला लें। कुछ देर ढककर इसे पकाएं और आखिर में थोड़ी और नट्स डालकर सर्व करें।

फाडा लापसी बनाएं

laapsi recipe

यह एक गुजराती डेजर्ट है, जिसे लापसी या दलिया शीरा कहा जाता है। अगर आप बाकी मिठाई बनाकर थक चुके हैं, तो पितरों के लिए यह रेसिपी तैयार करें।

सामग्री-

  • 1/2 कप दलिया
  • 1/2 कप चीनी
  • 1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • 3 बड़ा चम्मच घी
  • 1 बड़ा चम्मच काजू, बारीक कटा
  • 1 बड़ा चम्मच बादाम, बारीक कटा
  • 1 बड़ा चम्मच पिसा, बारीक कटा

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले दलिया को साफ करके पहले धोकर रख लें।
  • अब एक कढ़ाही में तेल डालकर गर्म कर लें और उसमें दलिया डालकर धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट भून लें। दलिया सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
  • इसमें 2 कप पानी डालकर अब तेज आंच पर पानी सूखने तक इसे चला लें। इसे फिर से धीमी आंच पर 15 मिनट के लिए पकने के लिए छोड़ दें।
  • इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर इसे मिक्स करें। जब घी किनारे में अलग हो जाए तो इसमें ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें।

तो ये दो स्वीट डिशेज बनाकर अब आप भी अपने पितरों का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। हम इसी तरह श्राद्ध की रेसिपीज आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसी ही अन्य रेसिपीज जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik & ipinimg

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP