भरवां रेसिपी लोगों को बहुत पसंद आती है, लेकिन उसे बनाने में काफी काफी मेहनत लगती है। अक्सर महिलाओं को भरवां रेसिपी को लेकर ऐसा ही लगता है, लेकिन कुछ रेसिपी ऐसी होती हैं, जिन्हें बनाने में बिल्कुल मेहनत नहीं लगती और वह खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं। बता दें कि हर घर में महिलाओं के पास अलग-अलग तरह की रेसिपी की जानकारी होती। ऐसा इसलिए क्योंकि घर में कई ऐसे लोग होते हैं, जो अक्सर यह सवाल करते हैं कि आज खाने में क्या है?
हर दिन हरी सब्जी खाना लोगों को पसंद नहीं होता, वो अक्सर ऐसे डिश की फरमाइश करते हैं जो झटपट बनने के साथ-साथ बेहद लजीज हो। तो ऐसी ही एक रेसिपी आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो भरवां रेसिपी तो हैं, साथ ही, झटपट बनकर तैयार भी हो जाती है। घर में कोई सब्जी नहीं है तो भी यह रेसिपी आपके लिए बेहतर विकल्प है। हम बात कर रहे हैं भरवां प्याज करी की। तो चलिए जानते हैं कि इसे कैसे बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: वीकेंड पर ब्रेकफास्ट में बनाएं यह अलग-अलग तरह की इडली, खाने में आ जाएगा मजा
इसे भी पढ़ें: टेस्टी और हेल्दी ब्रोकली सूप घर में इस तरह तैयार करें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
पूरी सब्जी या फिर रोटी साथ स्वादिष्ट सब्जी चाहती हैं तो बनाएं भरवां प्याज की करी। यह रेसिपी आसानी से झटपट बनकर तैयार हो जाती है।
प्याज को छीलकर और धोकर एक प्लेट में रख दें और ऊपर की तरफ साइज में काट लें।
प्याज की स्टफिंग के लिए मूंगफली को रोस्ट करने के बाद ग्राइंडर में डालकर उसे पीस लें।
पीसने के बाद मूंगफली के पाउडर को एक बाउल में निकाल लें और उसमें लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला या फिर आमचूर पाउडर को मिक्स कर दें।
अब इसमें हल्का नमक भी मिक्स कर लें। स्टफिंग तैयार हो जाने के बाद सभी प्याज को स्टफ कर लें।
इसके बाद पैन को गर्म करें और उसमें 1 चम्मच तेल डाल दें। तेल डालने के बाद एक एक कर सभी प्याज को फ्राई कर लें। फ्राई होने के बाद प्याज को एक प्लेट में निकाल लें।
अब उसी पैन में 1 चम्मच और तेल डाल दें और उसमें लहसुन, अदरक और कटे हुए टमाटर को हल्का फ्राई कर लें। फ्राई करने के बाद गैस ऑफ कर दें और उसे ठंडा होने दें।
ठंडा हो जाने के बाद उसे मिक्सर में डालकर पेस्ट बना लें। जैसे ही पेस्ट तैयार हो जाए गैस ऑन करें और कढ़ाही रख दें और उसे गर्म होने दें। गर्म हो जाने के बाद उसमें 2 से 3 चम्मच तेल मिक्स करें।
तेल के गर्म होने के बाद उसमें जीरा, बड़ी इलायची, दालचीनी और तेजपत्ता को मिक्स कर दें। 2 मिनट बाद उसमें हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला मिक्स कर दें।
अब मसाले को अच्छी तरह फ्राई करें और इस दौरान बीच-बीच में कढ़ाही को ढकते रहें। जब मसाले तेल छोड़ने लगें तो समझ जाए कि यह तैयार है।
इसके बाद मसाले में 2 कप पानी मिक्स कर दें और इसमें उबाल आने दें। आप चाहें तो कढ़ाई को ढक सकती हैं, जिससे मसाले अच्छी तरह से पक जाए।
जब उसमें उबाल आने लगे तो प्याज को एक-एक कर डिप कर दें। इसी के साथ थोड़ा और नमक मिक्स कर दें, ताकि टेस्ट अच्छी तरह से आए। अब कढ़ाही को ढक कर पकाते रहें। बीच-बीच में आपको चेक भी करते रहना है।
जैसे ही प्याज पक जाए वैसे ही गैस को ऑफ कर दें। ध्यान रखें कि प्याज को अधिक पकाना नहीं है, वरना वह अधिक गल जाएगा। गैस को ऑफ करने के बाद उसे हरा धनिया से गार्निश कर दें। अब यह पककर तैयार हो जाएगा, इसे रोटी,पूरी या फिर दाल-चावल के साथ सर्व कर सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।