भारत में कई राज्यों में अप्पे या फिर अप्पम ब्रेकफास्ट में खाया जाता है, इसे कुछ लोग स्नैक्स में भी बनाकर खाते हैं। यकीनन आपने सूजी के अप्पे, साबूदाना के अप्पे या चावल से बने अप्पे खाए होंगे। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं, बचे हुए ब्रेड से तैयार होने वाले भरवां अप्पे की आसान रेसिपी। इस आसान रेसिपी से आप मिनटों में भरवा अप्पे तैयार कर सकती हैं और स्नैक्स का भरपूर लुत्फ उठा सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- बची ब्रेड से केवल उपमा ही नहीं बनता, आप बना सकती हैं इडली भी
इसे ज़रूर पढ़ें- सूख गई है ब्रेड तो इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल, शेफ पंकज भदौरिया ने बताए कुकिंग हैक्स
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आप 20 मिनट में इस तरह बची हुई ब्रेड से भरवां अप्पे बना सकती हैं।
आलू को उबालकर मैश कर लें और एक बाउल में निकाल लें। फिर ब्रेड के किनारे निकालकर बीच का हिस्सा अलग रख दें।
अब एक बाउल में मैश किए हुए आलू, अदरक, पनीर और हरी मिर्च का पेस्ट डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें।
अब ब्रेड को हाथ पर रखें और बीच में स्टफिंग रख कर ब्रेड को बंद कर दें। आप पानी की मदद ले सकती हैं।
अब अप्पे पैन गर्म करें फिर इसमें ब्रेड से बने अप्पे रखें और 10 से 15 मिनट तक पकने दें।
बस आपके बचे हुए ब्रेड के भरवां अप्पे तैयार हैं। आप इसे नारियल की चटनी या हरा धनिया की चटनी के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।