herzindagi
pizza recipe

ब्रेकफास्ट में बनाएं स्प्राउटेड मूंग और पालक का हेल्दी पिज्जा, नोट करें शेफ संजीव कपूर की रेसिपी

अगर अप कुछ हेल्दी खाना चाहती हैं तो आप इस तरह का स्प्राउटेड मूंग और पालक का हेल्दी पिज्जा घर पर बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-02-09, 07:30 IST

पिज्जा का नाम सुनते ही मंह में पानी आना लगता है और ये ही वजह हैं कि जहां कई लोग डिनर में पिज्जा खाना पसंद करते हैं तो साथ ही कई लोग ब्रेकफास्ट में भी इसे बनाने की फरमाईश करते है। पिज्जा कई सारे इन्ग्रेडिएंट्स ऑप्शन के साथ बाजार में मिल जाएगा। लेकिन, ब्रेकफ़ास्ट हेल्दी होना चहिए और इसके लिए आप शेफ संजीव कपूर की ये स्प्राउटेड मूंग और पालक की हेल्दी पिज्जा रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। ये पिज्जा जहां हेल्दी है तो वहीं ये रेसिपी आपकी पिज्जा खाने की इच्छा को पूरा कर सकती है।

ये पिज्जा आप स्प्राउटेड मूंग और पालक की मदद से बना सकती हैं। इस तरह पिज्जा जहां खाने के हेल्दी हैं तो वहीं कई सारे गुनो से भी भरपूर है और इसे आप घर पर ही बना सकती हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sanjeev Kapoor (@sanjeevkapoor)

ये भी पढ़ें: चटनी पनीर से लेकर पकोड़ा बनाने की ये रेसिपीज नहीं जानते होंगे आप

स्प्राउटेड मूंग और पालक का हेल्दी पिज्जा बनाने की रेसिपी

  • ब्लेंडर जार में प्याज को मोटा पीस लें। इसके बाद इसमें मूंग दाल मिक्स करें।
  • इसके बाद एक पैन में हल्का तेल डालें और पिज़्ज़ा को सेख लें।
  • पिज्जा बेस पर टमेटो सॉस लगाएं।
  • इसके ऊपर मूंग दाल और प्याज का बना हुआ मिश्रण डालें।
  • इसके बाद ऊपर से मोजरेला पिज्जा चीज डालें और पेन में रखकर इसे चीज़ पिघलने तक पकाएँ।
  • एक बाउल में पालक को काट लें और इसमें नमक और क्रस्ड रेड चिल्ली पाउडर डालें। इसके बाद इसमें शहद डालें।
  • इस मिश्रण को पिज़्ज़ा को ऊपर डाल लें। और सर्विंग प्लेट सर्व करें।

 ये भी पढ़ें: चटनी पनीर से लेकर पकोड़ा बनाने की ये रेसिपीज नहीं जानते होंगे आप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/chef sanjeev kapoor

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

स्प्राउटेड मूंग और पालक का हेल्दी पिज्जा Recipe Card

अगर अप कुछ हेल्दी खाना चाहती हैं तो आप इस तरह का स्प्राउटेड मूंग और पालक का हेल्दी पिज्जा घर पर बना सकती हैं।

Vegetarian Recipe
Total Time: 25 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 15 min
Servings: 2
Level: Medium
Course: Breakfast
Calories: 150
Cuisine: Indian
Author: Pradeep Kumar

Ingredients

  • 1½ कप मूंगदाल भीगा हुआ
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 2 चम्मच तेल
  • पिज्जा
  • सॉस
  • मोजरेला पिज्जा चीज
  • 1 से 2 प्याज
  • 10 से 15 स्टेम पालक
  • क्रश्ड रेड चिल्ली पाउडर
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 पिज्जा बेस
  • ½ नीबू चम्मच का रस

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले प्याज को मोटा पीस लें। इसके बाद इसमें भीगी हुई मूंग दाल मिक्स करें।

  2. Step 2:

    एक पैन में हल्का तेल डालें और इसे हल्का गर्म करके पिज्जा बेस को सेख लें।

  3. Step 3:

    पिज्जा बेस पर टमेटो सॉस लगाएं और इसके ऊपर मूंग दाल और प्याज मिश्रण डालें।

  4. Step 4:

    इसके बाद ऊपर मोजरेला पिज्जा चीज डालें और चीज पिघलने तक पकाएँ।

  5. Step 5:

    एक बाउल में पालक को काट लें और इसमें नमक और क्रश्ड रेड चिल्ली पाउडर और शहद डालें।

  6. Step 6:

    इस मिश्रण को पिज्जा को ऊपर डाल लें और सर्विंग प्लेट सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।