चटनी के साथ खाने का स्वाद डबल हो जाता है। अगर सब्जी मनपसंद न भी हो लेकिन चटपटी चटनी साथ में हो तो भी खाना टेस्टी लगने लगता है। इसलिए रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको एक स्पेशल चटनी बताने जा रहे हैं जो विशेष रूप से गर्मियों में बनाई जाती है। यह चटनी बहुत ही अलग तरह की है लेकिन खाने में बेहद टेस्टी है। यह चटनी सिर्फ एक बार बनाकर देखिए, मुझे यकीन है आप पुरानी सारी चटनी को छोड़कर रोजाना सिर्फ यही चटनी बनाएंगी। यह चटनी इतनी स्वादिष्ट है कि इसका स्वाद जुबां पर बना रहता है। आइए इसे बनाने की आसान रेसिपी के बारे में जानें।
बनाने का तरीका
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को अच्छी तरह से छीलकर धो लें। साथ ही आम को भी काटकर धो लें। आपको प्याज इतनी ही मात्रा में लेना है लेकिन आप खट्टेपन के हिसाब से आम की मात्रा कम या ज्यादा कर सकती हैं।

- फिर सारे प्याज को लंबाई में काट लें और आम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर लहसुन की कलियों को भी छिलकर धो लें।
- अब साबुत मिर्च को लेकर उसके टुकड़े कर लें और इसे किसी बाउल में डालकर इसमें थोड़ा पानी डाल लें। पानी इतना होना चाहिए कि मिर्च अच्छी तरह से पानी में डूब जाए। फिर इसे 1 या 2 मिनट के लिए उबाल लें। उबालने से मिर्च सॉफ्ट हो जाएगी। इससे चटनी का रंग बहुत अच्छा आता है। गैस को बंद करके इसे ठंडा होने दें।

- फिर मिक्सी का जार लेकर उसमें लाल मिर्च, कच्चा आम, लहसुन और नमक डालकर इसे पीस लें। इसे आपको दरदरा पीसना है। फिर इसमें प्याज डालकर पीस लें। इसे भी आपको बारीक नहीं पीसना है। आपकी चटनी तैयार है।
- इसे आप सिंपल खाने के साथ खाएंगी तो आपके खाने का स्वाद दोगुना हो जाएगा। आप भी गर्मियों की इस स्पेशल चटनी को बनाकर जरूर ट्राई करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों