टमाटर न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करते हैं, बल्कि इससे चटनी और सलाद भी बनाया जाता है। वैसे तो टमाटर से से सूखी और गीली दोनों तरह की चटनी बनाई जा सकती हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो स्मोकी फ्लेवर की चटनी बना सकते हैं।
इसे चावल, तहरी, पुलाव और पूड़ी आदि के साथ खाया जाता है।बता दें स्मोकी फ्लेवर तंदूरी फूड्स का होता है, जिसे हम सिर्फ रेस्टोरेंट में ही जाकर खाना पसंद करते हैं। घर में चाहे रेसिपी को कितना भी बेहतर तरीके से फॉलो किया जाए, लेकिन फिर भी वह स्मोकी फ्लेवर नहीं आ पाता, क्योंकि हम घर में तंदूर का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
मगर क्या आपको पता है कि चटनी को घर पर आराम से स्मोकी फ्लेवर दिया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर घूमने के बाद इन जगहों पर खाएं खाना, नहीं भूल पाएंगे स्वाद
इसे जरूर पढ़ें- Ram Mandir: अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बनाया जा रहा है 7000 किलो का हलवा, जानें इसकी खासियत और रेसिपी
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इस तरह तैयार करें स्मोकी फ्लेवर वाली टमाटर की चटनी।
स्मोकी फ्लेवर में टमाटर की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले सभी सामग्रियों को इकट्ठा कर लें।
फिर लहसुन के छिलके उतारें और गैस पर हल्का भुन लें। लहसुन को भुनने के बाद ठंडे पानी में डालें।
इसके बाद टमाटर को ठंडे पानी में डालकर कुछ देर के लिए रख दें।
फिर एक बाउल में निकालकर चम्मच की मदद से मैश करें।
मैश करने के बाद भुना हुआ लहसुन डालें और सभी सामग्रियों को मिक्स करें।
बस आपकी स्मोकी फ्लेवर वाली टमाटर की चटनी बनकर तैयार है, जिसे पुलाव के साथ सर्व किया जा सकता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।