गर्मी के मौसम में बाजार में आम, ककड़ी, पपीता, खीरा, खरबूजा और तरबूज जैसे कई फल मार्केट में आते हैं। इन फलों में न केवल पानी की प्रचुर मात्रा होती हैं बल्कि ये पोषक तत्वों और फाइबर से भरपूर होते हैं। अपने स्वीट टूथ को सैटिस्फाई करने के लिए आप मिठाइयों की जगह हेल्दी ऑप्शन इन फलों को चुन सकते हैं। गर्मियों में मिलने वाले सीजनल फलों से आप कई तरह के सलाद भी बना सकते हैं।
सलाद से बॉडी को कई सारे पोषक तत्व तो प्राप्त होते ही हैं साथ ही बीच-बीच में इसे खाने से भूख भी कम लगती है जिस कारण वजन भी नियंत्रित रहता है। सलाद को आप ऐसे ही कच्चा और दाल, चावल, रोटी और सब्जी के साथ भी खा सकते हैं। तो क्यों ना आप गर्मियों में मिलने वाले अलग-अलग फलों की मदद से सलाद बनाएं। इस सलाद से न केवल आपकी स्वाद ग्रंथि संतुष्ट होगी बल्कि पेट हल्का रहने के साथ वजन में नियंत्रण में रहेगा। आइए जानते हैं गर्मी के मौसम में मिलने वाले सीजनल फलों से आप कैसे सलाद बना सकते हैं-
पानी की प्रचुर मात्रा वाले फल तरबूज से भी आप सलाद बना सकती हैं। ये यमी सलाद गर्मियों में आपके पेट को ठंडा रखने में भी मदद करेगा। जानें तरबूज का सलाद बनाने की विधि-
गर्मियों के मौसम में मिलने वाला खीरा काफी ठंडा होता है। इसके साथ ही पानी की प्रचुर मात्रा के कारण इसे खाने से प्यास कम लगती है और पेट भी भरा महसूस होता है। यही वजह है कि डाइटिंग के दौरान कई लोग खीरा (खीरे की मदद से बनाएं ये रेसिपीज) खाना पसंद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: डाइट पर हैं तो इन सलाद रेसिपी को एक बार जरूर करें ट्राई
इसे भी पढ़ें:खाने का लेना है मज़ा तो इस आसान रेसिपी से मिनटों में बनाएं किमची सलाद
कैरी का नाम सुनकर ही मुंह में पानी आने लगता है। ये सलाद काफी टेस्टी होता है और खाने के स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है। हालांकि कच्चे आम का सलादकभी भी खाली पेट ना खाएं अन्यथा आपको पेट में मरोड़ की शिकायत हो सकती है।
इन सीजनल फलों को आप कई तरह से अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं, यह आपके के लिए बहुत फायदेमंद है। खानपान से जुड़ी इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें HerZindagi के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।