सावन पर साबूदाने से बनाएं पिज्जा, बच्चे एक बार खाकर बार-बार मांगेंगे!

सावन शुरू वाला है और ऐसे में लहसुन प्याज और गेहूं वैगरह का सेवन कम किया जाता है। अब अगर घर में बच्चे हैं, तो सावन में भी उनकी फरमाइशें रुकती नहीं। ऐसे में आप उन्हें साबूदाने का पिज्जा बनाकर सरप्राइज कर सकते हैं। 

 
easy and tasty sabudana pizza

सावन हिंदू कैलेंडर के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दौरन लोग उपवास रखते हैं और भगवान शिव की अराधना करते हैं। सावन में प्याज और लहसुन नहीं खाया जाता। इसके अलावा ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनका सेवन नहीं किया जाता है। गेहूं के आटे की जगह लोग कुट्टू, सिंघाड़ा या राजगिरे का आटा खाते हैं। साबूदाना, आलू, मखाना, मूंदगफली, आदि जैसी चीजों से खाना बनाया जाता है।

बड़े-बुजुर्ग तो खाने-पीने में सावधानी बरत सकते हैं, लेकिन बच्चों का क्या? बच्चों की फरमाइशें इन दिनों भी नहीं रुकती है और वे अक्सर ऐसी चीजों की जिद्द कर बैठते हैं, जिनका सेवन सावन में निषेध होता है।

मगर हम आपके लिए इस समस्या का हल भी ले आए हैं। अगर आपके बच्चे भी सावन में बर्गर या पिज्जा खाने की जिद्द करें, तो आप बाहर से चीजें लाने की जगह घर पर ही बना सकते हैं। आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको साबूदाने का पिज्जा बनाने का तरीका बताएंगे।

साबूदाने का सेवन सावन में खूब किया जाता है। यह उपवास के लिए उपयुक्त सामग्री है। जैसा कि आपको पता है कि सावन में अनाज नहीं खाया जाता है, ऐसे में साबूदाना सही विकल्प होता है क्योंकि यह अनाज नहीं होता है। साथ ही इसमें कार्बोहाइड्रेटड की भी अच्छी मात्रा होती है, जो आपको दिनभर ऊर्जावान रखता है।

अगर सावन में बच्चे पिज्जा खाने की जिद्द करें, तो आप सावन स्पेशल साबूदाने का पिज्जा बनाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। इससे बच्चे भी खुश हो जाएंगे और आपका परहेज भी नहीं टूटेगा। इस रेसिपी को आप अभी नोट कर लें, ताकि सावन या किसी भी उपवास में आपके काम आ सके।

इसे भी पढ़ें: Pizza Recipe: मैदे से नहीं अब मूंग दाल से बनाएं पिज्जा, हेल्थ के साथ स्वाद का डोज़ भी होगा

साबूदाने का पिज्जा बनाने का तरीका-

sabudana pizza vidhi

  • साबूदाना को बहते पानी में तब तक अच्छी तरह से धोएं जब तक कि पानी साफ न हो जाए। साबूदाना को 4-5 घंटे या रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। ध्यान रखें कि साबूदाना पानी में डूबा हुआ हो।
  • भिगोने के बाद, साबूदाना को एक छलनी में छान लें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि इससे अतिरिक्त पानी निकल जाए। पर्ल्स नरम होने चाहिए और उंगलियों के बीच आसानी से दब सकें।
  • अब पिज्जा के लिए आटा तैयार कर लें। एक बड़े मिक्सिंग बाउल में, भिगोया हुआ और सूखा हुआ साबूदाना, उबला और मैश्ड आलू, पिसी हुई दरदरी मूंगफली, सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। इसे ऐसे गूंथें कि यह एकदम आटे जैसा लगना चाहिए।
  • अब एक मीडियम आंच पर नॉन-स्टिक पैन में घी या तेल गर्म करें। साबूदाना के आटे का एक भाग लेकर इसे पैन में समान रूप से फैलाकर पिज्जा बेस बनाएं। ध्यान रखें कि इसकी मोटाई एक समान रहे और इसके लिए अपनी उंगलियों या स्पैचुला से धीरे से दबाएं।
  • साबूदाना बेस को मीडियाम आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि यह एक तरफ से सुनहरा भूरा और कुरकुरा न हो जाए। ऐसा करने में आपको लगभग 7-8 मिनट लगेगा। बेस को सावधानी से एक चौड़े स्पैटुला का उपयोग करके पलटें और दूसरी तरफ भी समान रूप से सुनहरा होने तक पकाएं।
  • बेस पक जाने के बाद, ऊपर से टमाटर सॉस या चटनी की लगाएं। ध्यान रखें कि आप जो भी चटनी या सॉस लगा रहे हैं, वो व्रत वाली हो। उसमें प्याज और लहसुन का इस्तेमाल न किया गया हो।
  • अब चटनी के ऊपर अपनी पसंदीदा सब्जियां लगाएं। आप टमाटर, शिमला मिर्च, पनीरे के क्यूब्स भी रख सकते हैं। इसके ऊपर फिर से सॉस या चटनी फैलाएं।
  • ऊपर कद्दूकस करके चीज डालें। चीज को अच्छी तरह से फैला लें। अगर आप चाहें तो फ्रेश और ड्राई हर्ब्स का उपयोग कर सकते हैं। स्वाद बढ़ाने के लिए ओरेगेनो और बेसिल जैसी मिक्स ड्राई हर्ब्स स्प्रिंकल करें।
  • आप इसे ओवन या तवे दोनों पर पका सकते हैं। इसे ढक्कम से ढकें और धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकाएं। एक बार देख लें यदि सब्जियां पक जाएं तो इसे निकाल सकते हैं। अगर सब्जियां थोड़ी कच्ची दिख रही हैं, तो 3-4 मिनट के लिए और पका लें।
  • पिज्जा को पैन से निकालें और इसके बराबर स्लाइस करके बच्चे को परोसें और व्रत वाले साबूदाने पिज्जा का मजा लें। इस सावन स्पेशल रेसिपी को आपके घरवाले खूब पसंद करेंगे।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

साबूदाना पिज्जा Recipe Card

व्रत में भी आप पिज्जा खा सकते हैं। कैसे, चलिए इस आर्टिकल में रेसिपी जानें।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 400
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • पिज्जा बेस के लिए: 1 कप साबूदाना
  • 1 बड़ा उबला आलू
  • 1/4 कप भुनी हुई मूंगफली
  • स्वादानुसार सेंधा नमक
  • 1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच घी या तेल
  • टॉपिंग के लिए: 1/2 कप कसा हुआ चीज
  • ताजी सब्जियां (कटे हुए टमाटर
  • शिमला मिर्च
  • पनीर)
  • 1/4 कप टमाटर सॉस या चटनी
  • 1 छोटा चम्मच मिक्स ड्राई हर्ब्स

विधि

  • Step 1 :

    साबूदाना को 4-5 घंटे या रात भर के लिए पानी में भिगो दें। अच्छी तरह से छान लें।

  • Step 2 :

    एक मिक्सिंग बाउल में पिज्जा बेस बनाने के लिए साबूदाना और बेस की तमाम चीजें डालकर अच्छी तरह से मिलाकर आटा गूंथ लें।

  • Step 3 :

    एक नॉन-स्टिक पैन में थोड़ा-सा घी करें। पिज्जा बेस बनाने के लिए साबूदाना के आटे को समान रूप से फैलाएं। मीडियम आंच सुनहरा होने तक दोनों तरफ से पकाएं।

  • Step 4 :

    पिज्जा के ऊपर चटनी, ताजी सब्जियां और कद्दूकस किया चीज डालकर ढककर 5-7 मिनट पकाएं।

  • Step 5 :

    तैयार पिज्जा के स्लाइस करें और गरमागरम परोसें।