सावन हिंदू कैलेंडर के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दौरन लोग उपवास रखते हैं और भगवान शिव की अराधना करते हैं। सावन में प्याज और लहसुन नहीं खाया जाता। इसके अलावा ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनका सेवन नहीं किया जाता है। गेहूं के आटे की जगह लोग कुट्टू, सिंघाड़ा या राजगिरे का आटा खाते हैं। साबूदाना, आलू, मखाना, मूंदगफली, आदि जैसी चीजों से खाना बनाया जाता है।
बड़े-बुजुर्ग तो खाने-पीने में सावधानी बरत सकते हैं, लेकिन बच्चों का क्या? बच्चों की फरमाइशें इन दिनों भी नहीं रुकती है और वे अक्सर ऐसी चीजों की जिद्द कर बैठते हैं, जिनका सेवन सावन में निषेध होता है।
मगर हम आपके लिए इस समस्या का हल भी ले आए हैं। अगर आपके बच्चे भी सावन में बर्गर या पिज्जा खाने की जिद्द करें, तो आप बाहर से चीजें लाने की जगह घर पर ही बना सकते हैं। आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको साबूदाने का पिज्जा बनाने का तरीका बताएंगे।
साबूदाने का सेवन सावन में खूब किया जाता है। यह उपवास के लिए उपयुक्त सामग्री है। जैसा कि आपको पता है कि सावन में अनाज नहीं खाया जाता है, ऐसे में साबूदाना सही विकल्प होता है क्योंकि यह अनाज नहीं होता है। साथ ही इसमें कार्बोहाइड्रेटड की भी अच्छी मात्रा होती है, जो आपको दिनभर ऊर्जावान रखता है।
अगर सावन में बच्चे पिज्जा खाने की जिद्द करें, तो आप सावन स्पेशल साबूदाने का पिज्जा बनाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। इससे बच्चे भी खुश हो जाएंगे और आपका परहेज भी नहीं टूटेगा। इस रेसिपी को आप अभी नोट कर लें, ताकि सावन या किसी भी उपवास में आपके काम आ सके।
इसे भी पढ़ें: Pizza Recipe: मैदे से नहीं अब मूंग दाल से बनाएं पिज्जा, हेल्थ के साथ स्वाद का डोज़ भी होगा
इसे भी पढ़ें: यह है वायरल कुल्हड़ पिज्जा की सीक्रेट रेसिपी, जानें तैयार करने के आसान ट्रिक्स
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
व्रत में भी आप पिज्जा खा सकते हैं। कैसे, चलिए इस आर्टिकल में रेसिपी जानें।
साबूदाना को 4-5 घंटे या रात भर के लिए पानी में भिगो दें। अच्छी तरह से छान लें।
एक मिक्सिंग बाउल में पिज्जा बेस बनाने के लिए साबूदाना और बेस की तमाम चीजें डालकर अच्छी तरह से मिलाकर आटा गूंथ लें।
एक नॉन-स्टिक पैन में थोड़ा-सा घी करें। पिज्जा बेस बनाने के लिए साबूदाना के आटे को समान रूप से फैलाएं। मीडियम आंच सुनहरा होने तक दोनों तरफ से पकाएं।
पिज्जा के ऊपर चटनी, ताजी सब्जियां और कद्दूकस किया चीज डालकर ढककर 5-7 मिनट पकाएं।
तैयार पिज्जा के स्लाइस करें और गरमागरम परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।