हिन्दू धर्म में होली के त्यौहार का विशेष महत्त्व है। होली न सिर्फ रंगों का त्यौहार है बल्कि एक -दूसरे को रंगों के माध्यम से करीब लाने का त्यौहार भी है। यही नहीं होली के त्यौहार की मुख्य रौनक होली में तैयार व्यंजनों से है। इन व्यंजनों में सबसे ज्यादा प्रचलित है गुजिया।
आप सभी ने होली के त्यौहार में गुजिया का स्वाद कभी बाजार से खरीदकर तो कभी घर पर बनाकर जरूर लिया होगा। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं मीठी नहीं बल्कि स्वाद से भरी कुछ नमकीन गुजिया की आसान रेसिपीज। इन रेसिपीस से आप स्नैक्स की तरह होली में नमकीन गुजिया तैयार कर सकती हैं और त्यौहार का मज़ा दोगुना कर सकती हैं। आइए जानें होली के लिए 3 तरह की गुजिया की आसान रेसिपीज़।
मैदा- 4 कटोरी, बड़े आलू-4, लाल मिर्च पाउडर- 1 /2 चम्मच, नमक- स्वादानुसार, अमचूर पाउडर -1/2 चम्मच, गरम मसाला-1 चम्मच, तेल-आवश्यकतानुसार, जीरा-1/2 चम्मच
इसे जरूर पढ़ें:पंकज भदोरिया की इन आसान रेसिपीज़ से बनाएं 4 तरह की आलू की सब्जी
धुली मूंग दाल- 1/4 कप ,मैदा-1 कप, मोयन के लिए घी-2 चम्मच, तलने के लिए घी या तेल -आवश्यकतानुसार, नमक-1 चम्मच, मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच, धनिया पाउडर-1/4 चम्मच, गर्म मसाला-1/4 चम्मच,अमचूर पाउडर -1/4 चम्मच, तेल-1/2 चम्मच, हींग-1 चुटकी,जीरा-1/4 चम्मच
इसे जरूर पढ़ें:होली पार्टी के लिए घर में 10 मिनट में बनाएं टेस्टी स्नैक्स
मैदा-1 बाउल, दरदरा पिसा हुआ मटर का पेस्ट - 1 बाउल, दरदरे पिसे हुए काजू बादाम-1 कप, ज़ीरा-1/2 छोटा चम्मच, गरम मसाला-1/2 छोटा चम्मच, नमक -आवश्यकतानुसार, मोयन के लिए तेल -2 चम्मच ,नमक -स्वादानुसार, फ्राई करने के लिए तेल -आवश्यकतानुसार
ये सभी तरह की नमकीन गुजिया बनाने में आसान हैं और स्वाद से भरपूर भी हैं। ये बड़ों के साथ बच्चों को भी जरूर पसंद आएंगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।