आपने भी बाजार में मिलने वाला स्वीट कॉर्न जरूर खाया होगा। क्या आप जानती हैं की स्वीट कॉर्न को एक नहीं कई तरीकों से बनाया जा सकता है। आज हम आपके लिए चीज़ कॉर्न रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे बनाना बेहद आसान है और इसे खाकर सब आपकी तारीफ जरूर करेंगे।
विधि
- सबसे पहले कॉर्न को भाप में अच्छे से पका लें।
- अब एक पैन में 2 चमच तेल गर्म करें।
- जब तेल गर्म हो जाए तब इसमें प्याज डालें और इसे हल्का सा भून लें।
- अब इसमें टमाटर और शिमला मिर्च डालें। दोनों ही चीजों को हल्का सा पकने दें। किसी भी चीज को गलने न दें और स्वाद खराब हो जाएगा।
- अब इसमें स्वीट कार्न डालें और एक मिनट के लिए पका लें।
- आखिर में ऊपर से चीज़ को कद्दूकस कर लें और पैन को ढक दें। (कॉर्न-चीज बॉल्स रेसिपी)
- करीब दो मिनट में चीज़ गल जाएगी तब इसमें ऑरिगेनो डालें।
- लीजिए तैयार है आपका चीज़ कॉर्न।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों