विटामिन सी का स्त्रोत आंवला कई बीमारियों को दूर करने के लिए सेवन किया जाता है। ज्यादातर लोग इसका जैम, मुरब्बा या फिर अचार के रूप में सेवन करते हैं, लेकिन आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इसकी सब्जी बना सकती हैं। आवंले की सूखी सब्जी आप रोटी या फिर पराँठे के साथ खा सकती हैं। यह रेसिपी स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि बनाने में भी काफी आसान है। कुछ हेल्दी खाना चाहती हैं तो आंवले की सब्जी परफेक्ट ऑप्शन है। अन्य सब्जियों की तरह इसे बनाने के लिए अधिक तेल की आवश्यकता नहीं है। इसे आप कम मसाले और कम तेल में भी आसानी से बना सकती हैं। यहां बताए गए तरीकों के जरिए आप झटपट आंवले की सब्जी बना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
सुबह नाश्ते के लिए ऐसे बनाएं टेस्टी आंवले की सब्जी
सबसे पहले आंवले को अच्छी तरह उबाल लें। इस दौरान आंवला अधिक पका या कच्चा नहीं होना चाहिए।
पकने के बाद आंवलों के पीस को हाथ से अलग कर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
गैस पर कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें जीरा, सौंफ, राई, मेथी दाने को रोस्ट कर, उसका पाउडर बना लें।
अब उसी कढ़ाई में हल्का तेल डालें। तेल गर्म होने पर उसमें हरी मिर्च, हींग डाल दीजिए।
एक मिनट बाद इसमें पिसे हुए मसालों के पाउडर को डाल दीजिए और अच्छी तरह चलाएं।
इसके बाद इसमें आँवले के पीस डालकर दो मिनट तक अच्छी तरह चलाएं।
अब इसमें धनिया पाउडर, सब्जी मसाला, हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दीजिए।
दो मिनट तक ढककर इसे पकाएं और फिर इसमें स्वादानुसार नमक मिक्स कर दीजिए।
नमक डालने के बाद इसे दो से तीन मिनट तक ढककर कर पकाएं। जब यह पक जाए तो गैस बंद कर दीजिए और इस तरह आंवले की सब्जी बनकर तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।