सर्दियों के मौसम में मार्केट में मूली भरपूर मात्रा में आती है। घरों में अचार से लेकर सब्जी, सलाद और कई अन्य तरह की रेसिपीज बनाने के लिए मूली का उपयोग किया जाता है। मूली में ही नहीं इसके पत्तों में भी पोषक तत्वों की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो कि हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी गई है। मूली के पत्तों को फेंकने के बजाए आप उससे बहुत स्वादिष्ट साग बना सकते हैं। सभी जगह मूली भाजी या साग बनाने की विधि अलग होती है, इसलिए आज हम आपको छत्तीसगढ़ी स्टाइल मूली साग (मुरई भाजी) बनाने की विधि बताएंगे।
इसे भी पढ़ें: पिज्जा से लेकर पनीर तक, पाव भाजी की ये अलग-अलग वैरायटी बना देगी आपको दीवाना
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram (foodtravel_storiz and pickletopilaf)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
मूली साग रेसिपी
मूली के डंठल को अलग कर पत्तों को बारीक काट लें और बराबर भाग में टमाटर डालकर कुकर में रखें।
कुकर में नमक, हल्दी और आधा कटोरी पानी डालकर 3 सिटी में पका लें।
कड़ाही में 3 चम्मच तेल, जीरा, सरसों, लहसुन और लाल मिर्च डालकर चटकाएं।
उबले हुए मूली भाजी को डालकर पानी सूखने तक पका लें और खाने के लिए चावल रोटी के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।