पिज्जा से लेकर पनीर तक, पाव भाजी की ये अलग-अलग वैरायटी बना देगी आपको दीवाना

पाव भाजी खाना सबी को पसंद है, यह महाराष्ट्रा का फेमस स्ट्रीट फूड है, जिसे एक या दो नहीं बल्की कई तरह से बनाया जाता है।

pav bhaji secret ingredient

पाव भाजी सर्दियों में खास रूप से बनाया जाता है। पाव भाजी महाराष्ट्र की पारंपरिक और फेमस स्ट्रीट फूड है। सर्दियों में मार्केट में जब फ्रेश गोभी, गाजर और मटर मिलता है तब घर पर पाव भाजी बनाने का मजा ही कुछ और है। पाव भाजी एक स्वादिष्ट पाव भाजी रेसिपी है,जिसे बच्चों से लेकर बड़े हर कोई खाना पसंद करते हैं। पाव भाजी घर पर बनाना बेहद आसान है ऐसे में साधारण पाव भाजी की इस रेसिपी में हम कुछ ट्विस्ट लेकर आए हैं, जो कि खाने में बेहद लाजवाब हैं।

साधारण पाव भाजी

पावभाजी मसाले और सब्जियों के स्वाद से भरपूर इस पौष्टिक मिश्रण को बटर पाव के साथ परोसा जाता है। आमतौर पर किसी भी रेस्तरां और घर में इसे बनाया जाता है और ज्यादातर लोग इसके स्वाद से परिचित हैं। पाव भाजी मसाले में उबली हुई सब्जी और बटर का स्वाद इसे और ज्यादा स्वादिष्ट बनाती है।

भाजी पुलाव

pav bhaji recipe

यह एक स्वादिष्ट वन पॉट डिश है, जिसे बचे हुए चावल और भाजी के मिश्रण से बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए पैन में बटर, प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर को भून कर कश्मीरी लाल मिर्च, पाव भाजी मसाला, नमक और पके हुए चावल को मिलाकर 5-7 मिनट के लिए पकाएं। भुने हुए काजू और धनिया से गार्निश कर रायता और पाव के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में रोज-रोज के चावल,दाल और रोटी से हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ये स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजन

चाइनीज पाव भाजी

पाव भाजी में चीनी स्वाद क्या बेहतरीन फ्यूजन है। साधारण भाजी बना लें फिर उसमें चाइनीज फ्लेवर के लिए सिरका और सोया सॉस डालें। भाजी तैयार होने के बाद उसमें फ्राई किए हुए नूडल्स डालकर पाव के साथ इस इंडो-चाइनीज फ्लेवर का मजा लें।

पाव भाजी पास्ता

pav bhaji recipe in hindi

पास्ता एक इटैलियन डिश है और पाव भाजी एक इंडियन स्ट्रीट फूड है। पास्ता और पाव भाजी का यह शानदार मिश्रण लोगों को खूब पसंद आने वाला है। पारंपरिक भाजी में अजवाइन, मिर्च के टुकड़े, दूध, पनीर और बेसिल मिलाएं। अब इसमें उबले हुए पास्ता डालकर सभी को अच्छे से मिला लें। चाहें, तो चीज, पनीर और ब्रेड क्रंब्स डालकर इसे अच्छे से बेक कर सर्व कर सकते हैं।

पनीर पाव भाजी

पनीर पाव भाजी की यह शानदार डिश हर पनीर प्रेमी को पसंद आएगी। पारंपरिक भाजी में पनीर मिलाकर दूध और क्रीम से और ज्यादा टेस्टी बनाकर पाव के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: तेल के डिब्बे और बर्तन हो गए हैं चिपचिपे, तो इन दो चीजों की मदद से करें साफ

पिज्जा पाव भाजी

pav bhaji masala

इंडो-इटैलियन फ्यूजन डिश को बनाने के लिए पिज्जा बेस में भाजी मसाला फैलाएं और पिज्जा टॉपिंग शिमला मिर्च, पनीर, मशरूम और ऑलिव सहित अपनी पसंद की चीजें ऐड करें और बेक कर इस स्वादिष्ट डिश का मजा लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP