साउथ इंडियन स्टाइल प्याज की चटनी आपके डोसे का देगी साथ, मिनटों में बनाएं रेसिपी

चटनी चाहे साउथ इंडियन हो या नॉर्थ इंडियन, खाने का स्वाद बढ़ाती ही है। आज हम आपके डोसा और इडली का साथ देने के लिए प्याज की चटनी की रेसिपी लाए हैं। इसे वेंगाया कहते हैं और इसका स्वाद आपको टमाटर की देसी चटनी से ज्यादा बेहतर लगेगा।  
image

अगर आप रोजाना नाश्ते में डोसा, इडली, पोहा या उपमा के साथ वही नारियल या टमाटर की चटनी खाते-खाते बोर हो गए हैं, तो अब ट्राई करें साउथ इंडियन स्टाइल प्याज की चटनी। यह चटनी अपने तीखे, मसालेदार और हल्की मिठास भरे स्वाद के कारण हर किसी को पसंद आती है।

खास बात यह है कि इसमें टमाटर का इस्तेमाल नहीं किया जाता, जिससे यह उन लोगों के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प बन जाती है, जो टमाटर से परहेज करते हैं या जिन्हें यह आसानी से उपलब्ध नहीं होता।

यह वेंगाया चटनी (Vengaya Chutney) खासतौर पर प्याज, लहसुन, सूखी लाल मिर्च और इमली के खट्टे-मीठे स्वाद से बनाई जाती है। मिनटों में बनने वाली इस चटनी में जब तड़का लगाया जाता है, तो इसका स्वाद और भी निखर जाता है। दक्षिण भारत में इसे पारंपरिक रूप से गर्म तड़के के साथ परोसा जाता है, जो सरसों के दाने, कड़ी पत्ता और हींग से तैयार किया जाता है।

मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है कि यह चटनी सिर्फ साउथ इंडियन डिशेज के साथ ही पसंद की जाएंगी। इसे आप पराठे के साथ भी खा सकते हैं। इतना ही नहीं, सब्जी न बनाई हो तो इसे सब्जी की जगह खाया जा सकता है।

यह चटनी सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद होती है। प्याज और लहसुन पाचन के लिए अच्छे माने जाते हैं, वहीं इमली सेहतमंद एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। इसे बनाना बेहद आसान है और आप इसे सिर्फ 10 मिनट में तैयार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: एक बार जरूर ट्राई करें कारा चटनी की ये रेसिपी, खाने को मिलेगा लाजवाब स्वाद

प्याज की चटनी बनाने का तरीका-

pyaaz ki chutney recipein hindi

एक कड़ाही में 1 चम्मच तेल गर्म करें। इसमें सरसों और उड़द दाल डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें। अब लहसुन और सूखी लाल मिर्च डालें और धीमी आंच पर 1-2 मिनट तक भूनें, जब तक कि उनकी कच्ची महक न चली जाए।
इसके बाद, कड़ाही में कटे हुए प्याज डालें और हल्दी पाउडर डालकर धीमी-मध्यम आंच पर 3-4 मिनट तक भूनें, जब तक प्याज हल्का गुलाबी और नरम न हो जाए। ध्यान रखें कि प्याज को अच्छे से भूनने के लिए पर्याप्त तेल डालें, इससे चटनी का स्वाद और बढ़ जाएगा। अब इसमें इमली और गुड़ डालकर अच्छे से मिलाएं और 1 मिनट तक पकाएं।
भुनी हुई सामग्री को ठंडा होने दें। फिर मिक्सी जार में डालकर थोड़ा-सा पानी मिलाकर दरदरा या स्मूद पीस लें। अब इसमें स्वादानुसार नमक डालें और फिर से मिक्स करें।
एक छोटे पैन में 1 चम्मच तेल गर्म करें। इसमें सरसों और उड़द दाल डालें और दाल को हल्का सुनहरा होने दें। अब करी पत्ते और हींग डालें और कुछ सेकंड तक भूनें। तैयार तड़के को चटनी के ऊपर डालें और अच्छे से मिलाएं।

इसे भी पढ़ें: 10 मिनट में बनाएं नारियल की ये डिफरेंट स्टाइल चटनी

यह प्याज की चटनी गर्मागर्म डोसा, इडली, उपमा, वड़ा या चावल के साथ बेहद स्वादिष्ट लगती है। इसे सादा पराठा या रोटी के साथ भी खाया जा सकता है।
अगर आप चाहें तो प्याज की चटनी को स्टोर कर सकते हैं, लेकिन तड़के के कारण इसे एक दिन से ज्यादा दिन तक फ्रिज में स्टोर नहीं किया जा सकता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

प्याज की चटनी Recipe Card

टमाटर और नारियल की चटनी छोड़कर आप प्याज की चटनी ट्राई कर सकते हैं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :15 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 5 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Low
  • Course: Others
  • Calories: 35
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 2 बड़े प्याज (मध्यम आकार के
  • कटे हुए)
  • 2-3 सूखी लाल मिर्च
  • 4-5 लहसुन की कलियां
  • 1 छोटा टुकड़ा इमली
  • 1/2 चम्मच गुड़
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 चम्मच तेल
  • 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/2 चम्मच सरसों के दाने
  • 1 चम्मच उड़द दाल
  • 2-3 करी पत्ते
  • तड़का लगाने के लिए: 1 चम्मच तेल
  • 1/2 चम्मच सरसों के दाने
  • 1/2 चम्मच उड़द दाल
  • 5-6 करी पत्ते
  • 1 चुटकी हींग

विधि

  • Step 1 :

    कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और उसमें सरसों और उड़द डाल डालकर भूनें। इसमें लहसुन और लाल मिर्च डालें।

  • Step 2 :

    इसके बाद, इसमें प्याज और हल्दी डालकर अच्छे से भून लें। फिर इमली और गुड़ डालकर मिक्स करें।

  • Step 3 :

    सामग्री को ठंडा होने दें और फिर मिक्सी में पानी डालकर पीस लें। इसमें नमक डालकर मिलाएं।

  • Step 4 :

    तड़का तैयार करें और उसे इसमें डालें। इसे डोसा, इडली या पराठे के साथ सर्व करें।