herzindagi
pani puri matar aloo

पानी पुरी के लिए ऐसे तैयार करें चटपटा तीखा मटर-आलू का मसाला

गोलगप्पे और उसका पानी बनाना तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको उसका चटपटा मटर-आलू वाला मसाला बनाना आता है?
Editorial
Updated:- 2022-09-04, 07:00 IST

पानी पुरी का मजा तभी आता है जब उसका पानी और उसमें डाला गया आलू का मसाला चटपटा और तीखा हो। कई जगहों पर पानी पुरी में सिर्फ आलू को मैश करके डालते हैं। वहीं कुछ लोग आलू के साथ मटर को मैश करते हैं। उसमें प्याज, जीरा पाउडर, नमक, मिर्च, नींबू डालकर एकदम चटपटा मसाला तैयार करते हैं।

पानी पुरी का स्वाद इस मसाले से ही दोगुना होता है। वैसे तो इसे बनाना बहुत आसान है, लेकिन कई लोगों को यह भी बेहद मुश्किल लगता है।

अगर आप अबकी बार पानी पुरी बनाएं तो उसका यह तीखा और चटपटा मसाला भी तैयार करें। इससे आपकी पानी पुरी एकदम जबरदस्त लगेगी। इस मसाले को कैसे तैयार करना है, चलिए आपको इस आर्टिकल में बताएं।

बनाने का तरीका-

matar aloo masala recipe at home

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप आलू को उबालकर रख लें। आलू उबल जाने के बाद, आप सफेद मटर (सफ़ेद मटर के फायदे) को भी उबालकर रखें।

इसे भी पढ़ें: घर पर गोलगप्‍पे की पूड़ी बनने का आसान तरीका

  • इसके बाद एक बड़े से मिक्सिंग बाउल में आलू को छीलकर और दो टुकड़ों में काटकर डालें। इसके बाद उबले हुए मटर को भी इसमें डालकर मिक्स कर लें।
  • अब इसमें बारीक कटा प्याज, जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, बारीक कटी हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, काला और सफेद नमक, नींबू का रस और हरी चटनी डालकर अच्छी तरह से हाथों से मिला लें।
  • आप चाहें तो गैस में थोड़ा सा सरसों का तेल गर्म करके भी इसके ऊपर डाल सकते हैं। यह आपके मसाले में एक नया फ्लेवर जोड़ेगा और मसाला और भी स्वादिष्ट लगेगा।

इसे भी पढ़ें: गोलगप्पे का नींबू हींग वाला पानी घर में मिनटों में बनाएं

  • आखिर में इसमें बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालें और सभी चीजों को एक बार अच्छे से मिक्स कर लें। आपका चटपटा तीखा मटर और आलू का मसाला तैयार है।

Image Credit: centuryfoods

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

मटर आलू मसाला रेसिपी Recipe Card

घर पर तैयार करें चटपटा पानी पुरी के लिए मटर और आलू का मसाला।

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 5 min
Servings: 10
Level: Low
Course: Others
Calories: 150
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 5-6 आलू
  • 1/2 सफेद मटर
  • 1 मीडियम साइज प्याज (बारीक कटा)
  • 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  • 2 हरी मिर्च (बारीक कटी)
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच काला नमक
  • 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
  • 1/2 छोटा चम्मच सफेद नमक
  • 2 बड़ा चम्मच हरी चटनी
  • 1 चम्मच सरसों का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया (बारीक कटा)

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले मटर और आलू को अलग-अलग उबालकर एक प्लेट में ठंडा करने के लिए रखें।

  2. Step 2:

    एक मिक्सिंग बाउल में छिले हुए आलू और मटर डालकर मिक्स कर लें। इसके बाद उसमें सारे मसाले डालकर हाथों से अच्छी तरह से मिक्स करें।

  3. Step 3:

    इसमें ऊपर से गर्म किया सरसों का तेल और बारीक कटा हरा धनिया डालकर एक बार और मिलाएं।

  4. Step 4:

    पानी पुरी के लिए आपका चटपटा मटर-आलू का मसाला तैयार है। इसका आनंद उठाएं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।