पनीर की किसी भी रेसिपी का नाम सुनकर बच्चों के ही नहीं, बल्कि बड़ों के मुंह में भी पानी आने लगता है। अगर हम आपको कहें कि आज हम आपको घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर बटर मसाला बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, वह भी बिना प्याज और लहसुन के फिर तो आप इसे जरूर ट्राई करना चाहेंगी। जी हां इस आर्टिकल में बताई रेसिपी को हमने प्याज और लहसुन के बिना क्रीमी करी का उपयोग करके बनाया है।
आप भी बिना प्याज और लहसुन के क्रीम रेस्टोरेंट स्टाइल में पनीर बटर मसाला बनाएं। यह शाकाहारी लोगों के लिए बहुत अच्छी डिश है, बस पनीर को टोफू और दूध/क्रीम को पानी से बदलें। चूंकि ज्यादातर भारतीय करी में तले हुए प्याज को बेस के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए हमने काजू और टमाटर का इस्तेमाल समृद्ध करी बेस तैयार करने के लिए किया और इलायची और कसूरी मेथी का इस्तेमाल रेस्तरां स्टाइल का स्वाद देने के लिए किया। आइए इस रेसिपी को स्टेप बाय स्टेप बनाना जानें-
करी गाढ़ी हो जाएगी, इसे पतला करने के लिए दूध/क्रीम या पानी का इस्तेमाल करें। यह रेसिपी को आप व्रत के दौरान भी खा सकती हैं। अगर कुछ चीजें हैं जिनका आप व्रत के दौरान सेवन नहीं करते हैं, तो कृपया उन चीजों के बिना रेसिपी तैयार करें। यदि आप व्रत नहीं कर रही हैं, तो आप इस रेसिपी में हल्दी और गरम मसाला मिला सकती हैं।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
बिना प्याज, लहसुन के बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर बटर मसाला
काजू, पिसे हुए टमाटर और 1/2 कप पानी को मुलायम होने तक फेंटें।
फिर एक कढ़ाही में तेल डालकर उसमें जीरा डालें और इसे चटकने दें।
इसमें कुटी हुई हरी इलाइची, अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट डालें।
फिर टमाटर-काजू का पेस्ट डालें और कुछ मिनट तक चलाएं।
फिर इसमें काली मिर्च और कसूरी मेथी डालें।
दूध डालें और उबाल आने दें, फिर पनीर के टुकड़े डालें।
आपका रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर बटर मसाला तैयार है। इसे आप रोटी, नान या चावल के साथ परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।