नए साल पर अपने परिवार के साथ ट्राई करें ये रेसिपीज

आज हम आपको कुछ ऐसी रेसिपीज के बारे में बताने वाले हैं जिन्हे आप अपने परिवार के साथ एंजॉय कर सकती हैं।

new year recipes in hindi

जब हमें किसी के साथ वक्त बिताना होता है तो हम चुनते हैं अपनों के साथ खाना खाना क्योंकि हमारे दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है। यह डिनर भी हो सकता है और लंच भी। आज हम आपको इस लेख में कुछ रेसिपीज के बारे में बताने वाले हैं जो आप नए साल के दिन अपने दोस्तों और परिवार के साथ बैठकर खा सकते हैं। आइए जानते हैं इन रेसिपीज के बारे में।

स्टफ्ड मशरूम

stuffed mushroom

मशरूम का सीजन है ऐसे में इसी से कोई बेहतरीन और टेस्टी डिश बना दी जाए तो खाने वाले को मजा आ जाए। यह गेस्ट को सर्व करने के लिए भी बहुत ही बढ़िया और टेस्टी भी है। आप अपनी पसंद की कोई भी सब्जी के साथ मशरूम की स्टफिंग कर सकती हैं और इसे हेल्दी बना सकती है।

ब्रेड पिज्जा

bread pizza

मार्केट से पिज्जा मंगाने से बेहतर है कि आप घर पर ही पिज्जा बनाएं। घर की बनी चीजों में अलग ही स्वाद होता है साथ ही जब आप प्यार से बना के परोसती है तो सबको अच्छा लगता है(ऐसे बनाएं टेस्टी पिज्जा)। ब्रेड पिज्जा बनाने में भी आसान है और आप इसमें तरह-तरह की सब्जियां भी डाल सकती हैं। नए साल पर कुछ टेस्टी बनाया जाए तो सभी को पसंद आता है।

तंदूरी चिकन

tanduri chicken

खाने में अगर नॉन वेज आ जाए तो मजा ही आ जाता है। परिवार और दोस्तों के साथ आप तंदूरी चिकन बैठ कर खा सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि तंदूरी चिकन बहुत ही टेस्टी होता है और यह सभी को पसंद होता है। आप अपने न्यू ईयर में तंदूरी चिकन को जरूर शामिल करें।(जानें तंदूरी चिकन की कमाल रेसिपी)

कपकेक

cupcake

नया साल हो और कुछ मीठा न हो ऐसे नहीं हो सकता है। इसलिए इस साल केक काटने की जगह आप सबके लिए कपकेक(ओवन के बिना के बनाए कपकेक) ऑर्डर कर सकती हैं। अगर आप खुद घर पर कपकेक बनाना चाहती हैं तो और भी बढ़िया है। आप अलग-अलग फ्लेवर के कपकेक्स बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-अब मीठे में फटाफट बनाएं मार्बल केक, जानें रेसिपी

आप नए साल को किस तरह मानती हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP