Weight Loss के लिए बेस्ट हो सकता है 15 मिनट में बनने वाला ये मूंग दाल सूप

मूंग दाल सूप में काफी हाई प्रोटीन होता है। इसी के साथ, इसमें कई सब्जियों के गुण भी होते हैं जो इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी अच्छे होते हैं। 

best moong dal soup recipe

मूंग दाल को पसंद करने वाले कई लोग होते हैं। इसका स्वाद अलग होता है और ये बेहतरीन प्रोटीन का साधन भी होती है। बीमारियों के समय तो ये काफी मददगार साबित हो सकता है। ये इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी काफी अच्छी होती है। ऐसे में क्यों न वजन कम करने के लिए भी मूंग दाल का इस्तेमाल किया जाए?

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मूंग दाल का सूप Recipe Card

ये सूप वेट लॉस के लिए बहुत अच्छा है और इससे हाई प्रोटीन डायट मिलेगी।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :15 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 2
  • Cooking Level : Low
  • Course: Soup
  • Calories: 125
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shruti Dixit

सामग्री

  • 1/4 कप मूंग दाल
  • 1/2 इंच का अदरक का टुकड़ा किसा हुआ
  • 1 चम्मच घी
  • 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  • 1.5 कप पानी
  • 1/2 कप कटी हुई सब्जियां (गाजर
  • लौकी
  • कद्दू
  • पालक)
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1 चुटकी सौंठ
  • 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  • 1/2 चम्मच कस्तूरी मेथी
  • अमचूर पाउडर
  • अजवाइन स्वादानुसार

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले प्रेशर कुकर में घी गर्म करके जीरा भूनें।

  • Step 2 :

    इसके बाद अदरक डालें और उसे थोड़ा सा भूनकर उसमें धुली हुई मूंग दाल डालें।

  • Step 3 :

    अब 3-4 मिनट बाद इसमें सभी सब्जियां डालें और 2 मिनट तक फ्राई करें।

  • Step 4 :

    अब इसमें पानी डालें और 1-2 सीटी लगने तक कुकर में पकाएं।

  • Step 5 :

    जब ये पक जाए तो दाल को मैश कर लें और एकदम पतला कर लें। ध्यान रहे कि इस सूप में सारे मसाले बाद में डालने हैं।

  • Step 6 :

    जब दाल पिस जाए तो एक उबाल लेते हुए मसाले डालें।

  • Step 7 :

    अब इसे गर्म ही सर्व करें। आप चाहें तो धनिया और ब्रेड क्रम्स के साथ गार्निश कर सकते हैं।