मूंग दाल को पसंद करने वाले कई लोग होते हैं। इसका स्वाद अलग होता है और ये बेहतरीन प्रोटीन का साधन भी होती है। बीमारियों के समय तो ये काफी मददगार साबित हो सकता है। ये इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी काफी अच्छी होती है। ऐसे में क्यों न वजन कम करने के लिए भी मूंग दाल का इस्तेमाल किया जाए?
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
ये सूप वेट लॉस के लिए बहुत अच्छा है और इससे हाई प्रोटीन डायट मिलेगी।
सबसे पहले प्रेशर कुकर में घी गर्म करके जीरा भूनें।
इसके बाद अदरक डालें और उसे थोड़ा सा भूनकर उसमें धुली हुई मूंग दाल डालें।
अब 3-4 मिनट बाद इसमें सभी सब्जियां डालें और 2 मिनट तक फ्राई करें।
अब इसमें पानी डालें और 1-2 सीटी लगने तक कुकर में पकाएं।
जब ये पक जाए तो दाल को मैश कर लें और एकदम पतला कर लें। ध्यान रहे कि इस सूप में सारे मसाले बाद में डालने हैं।
जब दाल पिस जाए तो एक उबाल लेते हुए मसाले डालें।
अब इसे गर्म ही सर्व करें। आप चाहें तो धनिया और ब्रेड क्रम्स के साथ गार्निश कर सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।