सर्दियों का मौसम आते ही लोगों की भूख बढ़ जाती है। खासकर अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तो आपके लिए और भी ज्यादा खाने के ऑप्शन होते हैं। अगर आप कश्मीरी रोगन जोश खाना पसंद करती हैं तो मास्टर शेफ पंकज भदौरिया की इस स्पेशल रेसिपी को जरुर जान लें।
शेफ पंकज भदौरिया ने सोशल मीडिया पर अपनी ये रेसिपी शेयर करते हुए बताया है कि ये कश्मीरी रोगन जोश की ऑथेंटिक रेसिपी है। हर राज्य में रोगन जोश बनाने की रेसिपी अलग-अलग होती है। इतना ही नहीं सभी लोग इसे अपने स्पेशल स्टाइल से बनाते हैं। शेफ पंकज किस तरह से कश्मीरी रोगन जोश बनाती है ये रेसिपी उन्होंने शेयर की है।
मटन को ऐसे करें मैरीनेट
एक बाउल लें और उसमें आधा किलो मटन के टुकड़े डाल दें। अब आप इसमें 1 चम्मच सौफ का पाउडर 1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर, 1/2 चम्मच लौंग पाउडर, 1 चम्मच इलायची पाउडर, 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च और थोड़ा सा नमक डालकर इसे थोड़ी देर मैरीनेट होने के लिए छोड़ दें। लेकिन इसे ढककर रखने से पहले आप इसे अच्छे से सभी मसालों के साथ मिक्स जरुर कर लें इससे मटर बेहतर मैरीनेट हो जाता है।
Read more: इन '5 मास्टरशेफ्स' ने बेहतरीन पाक कला से पाई कामयाबी, जानिए इनकी दिलचस्प कहानी
ऐसे पकाएं कश्मीरी रोगन जोश
Read more: मास्टरशेफ पंकज भदौरिया से जानिए, कौन सा विनेगर आता है किस काम
पैन में रोगन जोश जब पक जाए तो आप इसे एक बाउल में निकाल लें। हरी धनिया पत्ति से इसे गार्निश करें और गर्मामगर्म सर्व करें। ये स्वाद आपको एक बार खाने के बाद जरुर याद रहेगा। वैसे तो आप इसे सिर्फ सरसों के तेल में ही बनाएं लेकिन आपको अगर सरसों का तेल पसंद नहीं है या उससे एलर्जी है तो आप इसे रिफाइंड ऑयल में भी बना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।