herzindagi
apple pudding recipe new m

रेस्तरां में मिलने वाले डेजर्ट टॉफी एप्पल पुडिंग को अब घर पर बिना ओवन के यूं बनाएं

खाने बाद कुछ मीठा खाने का मन अगर करे, तो अबकी बार एक नई रेसिपी ट्राई करें। यह स्वादिष्ट रेसिपी खाकर आपके परिवार के सदस्य भी कहेंगे, भई वाह!
Editorial
Updated:- 2021-04-15, 12:23 IST

आप अगर कभी बारबीक्यू नेशन जैसे रेस्तरां में गई होंगी, तो वहां आपने टॉफी एप्पल पुडिंग का मजा तो जरूर लिया है। वैसे ऐसी कैरेमलाइज्ड एप्पल पुडिंग कई और कैफे और रेस्तरां में भी मिलती है। खाने के बाद अगर कुछ मीठा खाने का मन करे, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। यह अक्सर खाने वाली मिठाइयों से थोड़ा अलग भी हो जाता है, खाने में बेहद स्वादिष्ट भी होता है। इसे बनाना भी बहुत मुश्किल नहीं है। घर पर अवन न होने पर भी इसे बनाया जा सकता है। आइए इस रेसिपी को बनाने का तरीका सीखें।

बनाने का तरीका

how to make toffee sauce

  • इसे बनाने के लिए आपको बटर, ब्राउन शुगर, फ्रेश क्रीम, वनीला एसेंस, लाल सेब, फेंटे हुए अंडे, दूध, मैदा, लेमन जेस्ट की जरूरत होगी। इसलिए यह सारा सामान रख लें।
  • अब एक 9 इंच का बेकिंग पैन लें और पैन को बटर से अच्छी तरह ग्रीस कर दें। एक बटर पेपर लें और उसे गोलाकार में काटें और बेकिंग पैन के बॉटम में बिछा दें।
  • अब सेब को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर रखे लें। एक दूसरे पैन में एक चम्मच बटर डालकर, पिघलाएं और सेब को उसमें डालकर मुलायम और कैरेमलाइज्ड होने तक फ्राई कर लें। सेब जब कैरेमलाइज्ड हो जाएं, तो गैस बंद करके इसे हल्का ठंडा होने के लिए रख दें।
  • अब एक बाउल लें और उसमें बटर और शुगर को डालें। इसे तब तक फेंटें, जब तक वह पीला और क्रीमी न हो जाए। इसमें धीरे-धीरे फेंटें हुए अंडे और दूध को डालकर, अच्छे से मिला लें।
  • इस तैयार बैटर में एक छलनी की मदद से मैदा छान लें और फिर एक बार अच्छी तरह मिला लें, ताकि मैदा भी इसमें मिल जाए।
  • बैटर तैयार होने के बाद टॉफी सॉस बनाने के लिए एक सॉस पैन लें और उसमें बटर और शक्कर एक साथ डालकर मीडियम फ्लेम पर पिघलाएं। इसे कैरेमल जैसा होने तक पकाएं। इसे लो फ्लेम पर कर लें और फिर धीरे-धीरे क्रीम और वनीला एसेंस डालकर मिला लें। 1 मिनट चलाने के बाद गैस बंद कर इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • आपने जो कैरेमलाइज्ड सेब तैयार रखें हैं, उन्हें बेकिंग पैन में डालकर फैला दें। अब उसके ऊपर आधा टॉफी सॉस डालें और आखिर में बैटर डालकर फैला लें।
  • अब बेकिंग पैन को ढक दें और ऊपर से एल्यूमिनियम फॉइल पेपर से कवर करें। साथ ही पैन के किनारों को भी अच्छी तरह से कवर कर दें।
  • बेकिंग पैन को किसी उबलते पानी वाले बड़े सॉसपैन में रखें। ढक्कन लगाएं और करीब एक घंटे तक स्टीम होने दें। टूटपिक या चाकू को डालकर चेक करें कि पुडिंग ठीक तरह से पकी या नहीं। टूटपिक साफ निकले, तो मतलब आपकी पुडिंग तैयार है।
  • पुडिंग को एक सर्विंग प्लेट में डालें और टॉफी सॉस से गार्निश कर ठंडा-ठंडा सर्व करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

टॉफी एप्पल पुडिंग Recipe Card

इस रेसिपी को बनाना बहुत ही आसान है। आप इसे ओवन या बिना ओवन के भी बना सकती हैं।

Vegetarian Recipe
Total Time: 80 min
Prep Time: 20 min
Cook Time: 60 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 450
Cuisine: Others
Author: Pooja Sinha

Ingredients

  • 200 ग्राम बटर
  • 175 ग्राम ब्राउन शुगर
  • 200 ग्राम फ्रेश क्रीम
  • 1 टीस्पून वनीला एसेंस
  • 3 बड़े आकार के लाल सेब
  • 2 फेंटें हुए अंडे
  • 4 टेबलस्पून दूध
  • 150 ग्राम मैदा
  • 1 टीस्पून लेमन जेस्ट

Step

  1. Step 1:

    एक बेकिंग पैन को बटर से ग्रीस करें और एक बटर पेपर गोलाकार में काटकर, बॉटम में बिछा दें।

  2. Step 2:

    एक पैन में बटर डालकर उसमें कटे सेब डालें और कैरेमलाइज्ड होने तक पकाएं

  3. Step 3:

    एक बाउल में बटर, शुगर, फेंटे हुए अंडे और दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  4. Step 4:

    इसमें मैदा छानकर डालें और मिक्स करें।

  5. Step 5:

    सॉस बनाने के लिए एक पैन में बटर और शुगर डालकर हिलाएं। फिर उसमें क्रीम और वनिला एसेंस डालें।

  6. Step 6:

    बेकिंग पैन में सेब, फिर सॉस और आखिर में बैटर डालें। इसे अच्छे से ढक कर स्टीम करने के लिए रख दें।

  7. Step 7:

    पुडिंग तैयार है। इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।