आमतौर पर जब जोरों की भूख लगी हो तो चिप्स, चाट-पकौड़ी, बर्गर, पिज्जा, चिप्स जैसी चीजें बड़ी स्वाद लगती हैं। महिलाएं इन्हें बड़े चाव से खाती भी हैं, लेकिन ये चीजें हैवी होने के साथ-साथ सेहत के लिए नुकसानदेह भी होती हैं। अगर आप वेट लॉस के लिए कोशिश कर रही हैं तो इन चीजों से आपकी मेहनत पर पानी फिर सकता है। अगर आप अपनी डाइट को हेल्दी और न्यूट्रिशन से भरपूर बनाना चाहती हैं तो आप फटाफट तैयार हो जाने वाला पनीर कॉर्न सेलेड बना सकती हैं, जो आपकी भूख मिटाने के साथ-साथ बेहतरीन स्वाद भी देगा। पनीर और कॉर्न दोनों प्रोटीन से भरपूर होते हैं और महिलाओं को एनर्जेटिक रखने के लिहाज से बेस्ट होते हैं। साथ ही यह रेसिपी वेट लॉस में भी मददगार है। अगर आप ऑफिस से घर थक-हार कर आईं हों और फटाफट कुछ हेल्दी बनाकर खाना चाहें तो भी यह डिश आपके लिए परफेक्ट है। बच्चे और बड़े, सभी इस सेलेड रेसिपी को एंजॉय कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप इसे कैसे तैयार कर सकती हैं-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
यह रेसिपी बनाने में आसान है, न्यूट्रिशन से भरपूर है और वेट लॉस में भी मददगार है। तो पूरे परिवार के साथ इसका मजा लें।
सबसे पहले एक पैन में तेल डालें और गर्म कर लें। इसमें पनीर के टुकड़े डालें और उन्हें सॉटे कर लें। पनीर के हल्का सुनहरा होने पर उन्हें गैस से उतार लें और अलग रख लें।
इसके बाद कटा हुआ प्याज, टमाटर, कॉर्न और पनीर के टुकड़े एक बाउल में लें और उसमें उबला हुए आलू के टुकड़े मिला लें।
पनीर, कॉर्न और आलू के मिश्रण वाले इस सेलेड पर ऊपर से चाट मसाला और नींबू का रस मिलाएं। साथ ही इसमें नमक और काली मिर्च भी छिड़क लें।
आखिर में इस सेलेड को धनिया पत्ती से सजाएं और पूरे परिवार के साथ इसका स्वाद लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।