लौकी की सब्जी हो या कोफ्ते, स्वाद से भरपूर होने के साथ सेहत के लिए भी लाजवाब होते हैं। खासतौर से गर्मियों के मौसम में लौकी शरीर को ठंडक प्रदान करके स्वस्थ रखने के लिए एक अच्छी सब्जी है। इससे कई तरह की रेसिपीज़ तैयार की जा सकती हैं और खाने का स्वाद बढ़ाया जा सकता है।
मेनकोर्स से लेकर सूप और जूस तक इस एक सब्जी से बनाए जा सकते हैं। लेकिन अगर आपको इससे स्नैक्स बनाने हों तो हम आपको लौकी वड़े बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिससे आप मिनटों में स्नैक्स तैयार करके अपनी शाम की चाय का स्वाद भी बढ़ा सकती हैं।
बनाने का तरीका
- एक बाउल में गेहूं का आटा, बेसन, रवा, हरी मिर्च का पेस्ट, जीरा, जीरा पाउडर, नमक, हींग डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। इस मिश्रण की ऐसे फेंट लें की इसमें कोई गांठ न रह जाए।
- लौकी को पतले गोलाकार टुकड़ों में काट लें। ध्यान रहे कि लौकी को इतना पतला काटना है कि वड़े बनाते समय अच्छी तरह से पक सकें।
- एक बड़ी कढ़ाही में तेल डालें और गरम करें। तेल गरम होने पर इसमें आपको एक-एक करके वड़े डालने हैं। वड़े को आकार देने के लिए लौकी के पतले टुकड़ों को बेसन के घोल में डिप करके पकौड़ों या वड़े का आकार देते हुए तेल की कढ़ाही में डालें।
- एक-एक करके सारे वड़े कढ़ाही में डालें और हल्का भूरा होने तक तलें। इन्हें चारों तरफ से भूरा होने तक तलें और तलने के बाद एक प्लेट में बाहर निकाल लें। लगरमा-गरम लौकी वड़े तैयार हैं। चटनी या सॉस के साथ इनका मज़ा उठाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों