जब भी आप खाना खाते हैं, तो कई बार ऐसा होता है कि मीठा खाने का मन करता है। खाने के बाद मीठे के लिए आप घर में कुछ आसान टिप्स से ही बेसन मलाई बर्फी बना सकते हैं, जो बेहद स्वादिष्ट होती हैं। इस मिठाई में आपको ज्यादा घी का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा और इसे खाने में बेसन और मावा दोनों बर्फी का स्वाद आएगा। बच्चे हों या बड़े बेसन मलाई बर्फी सबको पसंद आने वाली है, तो चलिए जानते हैं इसकी सबसे आसान रेसिपी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
झटपट बनाएं सॉफ्ट बेसन मलाई की बर्फी
एक बर्तन में बेसन, दूध की मलाई डालकर अच्छी तरह गूंथ लें और डो को 20 मिनट के लिए रख दें।
एक पैन में 2 चम्मच घी डालकर बेसन का डो फ्राई कर लें और तब तक भूनें जब तक इसका टेक्सचर बदल न जाए।
बेसन को अलग बर्तन में निकाल लें और पैन में चीनी के साथ पानी डालकर चाश्नी बनाएं।
अब एक ट्रे लेकर उसमें हल्का-सा ऑयल या घी लगाएं, जिससे बर्फी चिपकेगी नहीं।
चाश्नी बनने के बाद पैन में भुना हुआ बेसन डालें और धीमी आंच पर तब तक पकाएं, जब तक वह जमने की स्टेज पर न आ जाए।
अब मिक्सचर को ट्रे में करें और प्लेन करके चम्मच की मदद से चारों ओर से बराबर कर दें।
बेसन मलाई बर्फी को गार्निश करने के लिए बादाम, काजू या किश्मिश डाल दें और चम्मच की मदद से उसे बराबर कर दें।
लगभग आधे घंटे बाद जमी हुई बर्फी को छोटे-छोटे पीस में काट लें। और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।