घर पर बनाएं कुरकुरे और खस्ता खजूर शकरपारा, शेफ अजय चोपड़ा से जानें रेसिपी

हम मिठाइयों की बात करें, तो न जानें ऐसी कितनी मिठाइयां हैं, जिनका जिक्र भी नहीं होता। अब जैसे शकरपारे सभी ने टेस्ट किए होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि खजूर शकरपारे नाम की एक बढ़िया मिठाई है। इसे खस्ता शकरपारे भी कहा जाता है।
image

त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है। अब खास मौकों पर मिठाइयां बांटना तो परंपरा है। आप किसी के घर जाएं या कोई आपके घर आए, त्योहारों पर कोई किसी के घर बगैर मिठाई के नहीं जाता है। कहने को तो ढेरों स्वीट्स और डेजर्ट्स से बाजार सजा रहता है, लेकिन सोन पापड़ी, काजू कतली, गुलाब जामुन, चमचम, आदि ऐसी कुछ मिठाइयां जो बहुत ही साधारण हो चुकी हैं।

वहीं शकरपारे किसी को इसलिए नहीं दिए जा सकते हैं, क्योंकि ये मामूली लगते हैं। अब आप मामूली-सी मिठाई लेकर तो किसी के पास जाएंगे नहीं और इन दिनों स्वीट्स के दाम भी इतने बढ़ जाते हैं कि कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसके साथ ही मिठाइयों में मिलावट होना बहुत आम हो जाता है। मगर हम आपको ऐसी मिठाई बता दें, जो रॉयल भी लगे और घर पर भी बन जाए, तो क्या कहेंगे?

जाने-माने शेफ अजय चोपड़ा से तो आप भी वाकिफ होंगे। शेफ अजय सोशल मीडिया पर कई स्वादिष्ट रेसिपीज अपने दर्शकों के साथ शेयर करते हैं। अब क्योंकि दिवाली नजदीक है, तो शेफ ने खजूर शकरपारे की रेसिपी शेयर की है। इसे आप भी घर पर बना सकते हैं। अगर आपने उनकी रेसिपी अब तक नहीं देखी है, तो इस लेख में आप विस्तार से इसे बनाने का तरीका जान सकते हैं।

खजूर शकरपारे बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले आटा तैयार करें। इसके लिए एक मिक्सिंग बाउल में मैदा, पिसी हुई चीनी, सूखा नारियल, सौंफ पाउडर, हरी इलायची पाउडर, बेकिंग सोडा, कटे हुए काजू और कटे हुए पिस्ता डालकर मिला लें। इसमें बेकिंग सोडा इसलिए जाएगा, क्योंकि वह रेसिपी में खस्तापन लाएगा। सभी चीजों को मिक्स करने के बाद, इस सूखे मिश्रण में घी मिलाएं। अब आटे को अच्छी तरह से हाथों पर रगड़ें। ध्यान रखें कि इसकी बनावट थोड़ी-थोड़ी ब्रेडक्रम्ब जैसी होगी।
  • एक गिलास या छोटे कटोरे में बराबर मात्रा में दूध और पानी मिक्स करें और धीरे-धीरे डालकर आटा गूंथ लें। आटा स्मूथ लेकिन फर्म होना चाहिए। हमें आटा बहुत ज्यादा नहीं गूंथना है, क्योंकि उससे यह फ्लेक्सिबल हो जाएगा। इसमें थोड़ा खस्तापन रहना चाहिए। इसके बाद आटे को एक नम कपड़े से ढंक दें और इसे लगभग 5-10 मिनट के लिए रख दें।
  • अब आटे की बड़ी लोई लेकर उसे मोटा-मोटा रोल करें। इसे दोनों तरफ से उंगलियों से टैप करके सिलिंड्रिकल शेप दें। इसके बा तेज चाकू से लोई को टेढ़ा-टेढ़ा काट लें। हर तिरछे टुकड़े को लें और नाव जैसा आकार बनाने के लिए अपनी उंगली से बीच में धीरे से दबाएं। यह गड्ढा शकरपारे को तलते समय अपना आकार बनाए रखने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें: मीठा खाना है पसंद तो भारत की इन यूनिक मिठाइयों को करें ट्राई

  • बचे हुए आटे को भी इसी तरह से रोल करके और काटकर टुकड़े तैयार कर लें।
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें। आंच मध्यम होनी चाहिए और तेल बहुत ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए।
  • एक बार जब तेल गर्म हो जाए, तो बहुत ही धीरे से ये टुकड़े डालकर उन्हें धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने दें।
  • छलनी की मदद से तले हुए शकरपारे को तेल से निकालें और एक्सेस तेल निकालने के लिए उन्हें अब्सॉर्बेंट पेपर से ढकी प्लेट पर रखें।
  • इनका एक्सेस तेल निकल जाए और ये ठंडे हो जाएं, ततो फिर इन्हें एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
  • इन स्वादिष्ट खजूर शकरपारे को चाय के साथ या त्योहार के मौके पर परोसें। शेफ के मुताबिक अगर इन्हें सही तरीके से स्टोर किया जाए तो कई दिनों तक इनका मजा लिया जा सकता है।


Image & Article Credit: Chef Ajay Chopra@Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

खजूर शकरपारा Recipe Card

आइए आज आपको एक ट्रेडिशनल रेसिपी बताएं, जिसे खजूर शकरपारा कहा जाता है।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :65 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 60 min
  • Servings : 8
  • Cooking Level : Low
  • Course: Desserts
  • Calories: 200
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • मैदा 2 कप
  • चीनी पाउडर 1 कप
  • नारियल का आटा ¼ कप
  • घी ⅓ कप
  • सौंफ पाउडर 1 छोटा चम्मच
  • हरी इलायची पाउडर ½ छोटा चम्मच
  • बेकिंग सोडा ½ छोटा चम्मच
  • पानी और दूध ¼ कप
  • काजू कटा हुआ 1 बड़ा चम्मच
  • पिस्ता कटा हुआ 1 बड़ा चम्मच
  • तलने के लिए तेल

विधि

  • Step 1 :

    एक परात में मैदा, पिसी हुई चीनी, सूखा नारियल, सौंफ पाउडर, हरी इलायची पाउडर, बेकिंग सोडा, कटे हुए काजू और कटे हुए पिस्ता डालकर मिक्स करें।

  • Step 2 :

    इसमें घी डालकर अच्छी से मिलाएं और फिर दूध और पानी का मिश्रण डालकर आटा गूंथ लें।

  • Step 3 :

    आटे को कुछ देर ढककर रखें और फिर मोटी लोइयां लेकर उन्हें रोल करें।

  • Step 4 :

    अब चाकू से उन्हें टेढ़ा काटकर एक प्लेट में रखें और कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें।

  • Step 5 :

    सभी टुकड़े डालकर उन्हें फ्राई करें और सुनहरा भूरा होने के बाद टिश्यू पेपर पर निकालें।

  • Step 6 :

    इन्हें ठंडा करके स्टोर करें और मेहमानों को सर्व करें।