Iftar Special Dishes: इफ्तार पार्टी के लिए 10 मिनट में झटपट तैयार होने वाले टेस्टी व्यंजन, आप भी करें ट्राई

Dishes For Iftar Party:  रमजान का पवित्र महीना शुरु हो चुका है और इसके साथ ही रोजे भी शुरू हो गए हैं। रमजान के इस महीने में कई जगहों और घरों में भी इफ्तार पार्टी होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए दो डिशेज लेकर आएं हैं जिनको आप इफ्तार पार्टी में शामिल कर सकती हैं।
Quick Ramadan Recipes

Ramadan Recipes: रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है। मुस्लिम धर्म के लोग एक महीने तक रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। इसके साथ ही रमजान महीने में इफ्तार का विशेष महत्व होता है। पूरे दिन रोजा रखने के बाद शाम को इफ्तार में रोजा खोला जाता है। ऐसे में इस दौरान मीठा-नमकीन कुछ भी खाया जा सकता है। तरह-तरह के फल, मिठाई और व्यंजनों को सजाकर रोजा खोला जाता है। ऐसे में पूरे दिन भर भूखे-प्यासे रहने के बाद ज्यादा कुछ करने की हिम्मत नहीं रह जाती है।

ऐसे में हम उन डिशेज की तलाश करते हैं जो झटपट बनकर तैयार हो जाए। साथ ही, वो खाने में टेस्टी और बॉडी के लिए हेल्दी हो। ताकि शरीर में एनर्जी रहे। आज हम आपको इस लेख में दो ऐसी डिशेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि हेल्दी और टेस्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। आइए, जान लेते हैं इन डिशेज को बनाने के तरीका।

खजूर ड्राई फ्रूट्स शेक बनाने की विधि

khajur shake

  • इसके लिए आपको एक कटोरी लेकर उनको पानी में कुछ देर भिगो देना है।
  • अब खजूर को निकालकर उसकी गुठलियां अलग कर दें।
  • इसके बाद एक कटोरे में दूध लेकर उसमें काजू, बादाम, पिस्ता और अखरोट और भीगा हुआ खजूर डालकर कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें।
  • करीब आधे घंटे बाद आपको मिक्सर जार लेना है और उसमें इन सभी चीजों को डालकर थोड़ा दूध और गुड़ डालकर ग्राइंड कर लेना है।
  • आपका खजूर ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक बनकर तैयार है।
  • इसको कुछ देर फ्रिज में ठंडा होने रखें फिर ग्लास में निकालकर ऊपर से बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स डालकर गार्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़ें: Ramzan Special: चावल और सब्जियों से बनाएं पाकिस्तान का स्पेशल कुरकुरा पकोड़ा, स्वाद ऐसा इफ्तार में आ जाएगा मजा

स्पाइसी पोटैटो बाइट्स

potato bites

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आलू को उबाल लेना है।
  • अब आप उबले आलू को ठंडा हो जाने के बाद छील लें और कद्दूकस करें।
  • इस मिश्रण में आप चिली फ्लेक्स, गर्म मसाला, नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, हरा धनिया डालें।
  • इसके बाद आप मिक्सर जार में टमाटर, लहसुन और देगी मिर्च डालकर पीस लें।
  • पीसे हुए पेस्ट को आलू की स्टफिंग में मिलाएं और साथ ही थोड़ा चावल का आटा और ब्रेड क्रम्स डालें।
  • सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें और इनकी छोटी-छोटी बॉल्स बनाएं।
  • सभी बॉल्स बन जाने के बाद इनको ब्रेड क्रम्स में लपेटकर गर्म तेल में सेंक लें।
  • जब सारी बॉस सिक जाएं तो एक कड़ाही में थोड़ा तेल खड़ी लाल मिर्च, हरी मिर्च लेकर तेल में डालें।
  • साथ में राई और लाल मिर्च और देगी मिर्च भी डालें और ऊपर से वो बनाई हुई बॉल्स डाल दें।
  • आपकी क्रिस्पी स्पाइसी पोटेटो बॉल्स बनकर तैयार हैं। इनको गर्मागर्म चटनी इस सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें:Eid Special: इफ्तार पार्टी को परफेक्ट बनाने के लिए मेनू में शामिल करें ये डिशेज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP