शेफ रणवीर बरार से जानें केरल वाला क्रिसमस केक की रेसिपी

आज क्रिसमस ईव है और आज चर्च आदि में केरोल गाकर जश्न मनाया जाता है। इस मौके पर ट्रेडिशनल केक बनाया जाता है, इसलिए हम आपके लिए शेफ रणवीर बरार की केरल क्रिसमस केक रेसिपी लेकर आए हैं। ड्राई फ्रूट्स मिक्स्ड इस केक का मजा आप भी लीजिए।
image

क्रिसमस दुनिया भर में सबसे ज्यादा मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है। यह त्यौहार ईसा मसीह के जन्म का प्रतीक है, साथ ही इसमें अळग-अलग सांस्कृतिक रीति-रिवाज और मॉर्डन फेस्टिविटीज का जश्न मनाया जाता है। क्रिसमस प्यार, करुणा और खुशी का त्योहार है। क्रिसमस के आने से पहले ही लोग घरों और ऑफिसेस को सजाने लग जाते हैं।

इस मौके पर ट्रेडिशनल केक बनाए जाते हैं। लोग प्लम केक गिफ्ट करके और खाकर इस दिन का जश्न मनाते हैं। क्रिसमस केक रिच, डेंस और फ्लेवरफुल फ्रूट केक है जो क्रिसमस में बनाना एक परंपरा है। इसमें खूब सारे ड्राई फ्रूट्स डाले जाते हैं। इन ड्राई फ्रूट्स को 15-20 दिन पहले से रम या ब्रांडी में भिगोया जाता है। केक का स्पंजी और नम होता है। इस केक को रॉयल आइसिंग से सजाया जाता है।

वहीं, केरल क्रिसमस केक को केरल प्लम केक के नाम से जाना जाता है। इसका अपना अलग स्वाद होता है। इसमें अक्सर ताजे संतरे का रस, अंगूर का रस या लाइट कैरेमल सिरप जैसे नॉन-अल्कोहलिक लिक्विड से बेचा जाता है।

केरल केक आमतौर पर ट्रेडिशनल ब्रिटिश या वेस्टर्न क्रिसमस केक की तुलना में सॉफ्ट और कम डेंस होते हैं। इस केक की रेसिपी शेफ रणवीर बरार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। चलिए आज शेफ की इस रेसिपी को बनाना सीखें और क्रिसमस ईव और क्रिसमस को खास बनाएं।

इसे भी पढ़ें: Christmas Cake Recipes: घर पर यूं तैयार करें 5 तरह के केक, क्रिसमस पार्टी का मजा हो जाएगा दोगुना

केक बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले गुड़ को कैरेमलाइज्ड करने के लिए एक पैन में गुड़, 2-3 बड़े चम्मच पानी डालें और इसे तब तक पकाएं। यह पककर गोल्डन हो जाए तो समझ लें कि यह कैरेमलाइज्ड हो गया है।
  • इसमें मक्खन डालें और अच्छी तरह मिलाएं। इसे ठंडा होने दें और आगे के उपयोग के लिए अलग रख दें।
  • एक कटोरे में कैरेमलाइज्ड गुड़, सूखा नारियल, काली मिर्च, टूटी फ्रूटी, काली किशमिश, संतरे का छिलका डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

इसे भी पढ़ें: Dil Se Indian: क्रिसमस पर घर की याद कम सताएगी, जान लें मम्मी जैसा प्लम केक बनाने का तरीका

  • इसके बाद इसमें आटा, मिल्कमेड, काजू, संतरे का रस डालें और इसे स्मूथ घोल में तैयार कर लें। इसमें टूटी फ्रूटी, काली किशमिश, बेकिंग सोडा डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • इसे ग्रीस की हुई बेकिंग ट्रे में डालें और ऊपर से टूटी फ्रूटी डालें। इसे पहले से गर्म ओवन में रखें और 170°c पर 35-40 मिनट तक पकाएं।
  • केक को धीरे से निकालें और इसे एक सर्विंग डिश में डालें। इसे टूटी फ्रूटी, आइसिंग शुगर, कैंडीड चेरी और पुदीने स्प्रिग से सजाएं और सर्व करें।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

केरल क्रिसमस केक Recipe Card

चलिए आज आपको केरल प्लम केक की रेसिपी बताएं
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :50 min
  • Preparation Time : 15 min
  • Cooking Time : 35 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 300
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • कैरेमलाइज्ड केक के लिए: 100 ग्राम गुड़
  • 2-3 बड़े चम्मच पानी
  • 250 ग्राम मक्खन
  • केरल क्रिसमस केक के लिए: ¼ कप सूखा नारियल
  • ¼ छोटा चम्मच मिक्स मसाला पाउडर (दालचीनी
  • जायफल
  • लौंग)
  • ¼ छोटा चम्मच काली मिर्च क्रश्ड
  • ¼ कप टूटी फ्रूटी
  • ¼ कप काली किशमिश
  • ½ बड़ा चम्मच संतरा
  • 300 ग्राम मैदा
  • 1 टिन नेस्ले मिल्कमेड
  • ¼ कप काजू
  • ¼ कप संतरे का रस
  • 1 बड़ा चम्मच टूटी फ्रूटी
  • 1 बड़ा चम्मच काली किशमिश
  • ½ छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • ½ छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  • गार्निश के लिए: 1 ½ बड़ा चम्मच टूटी फ्रूटी
  • आइसिंग शुगर
  • सूखा नारियल
  • कैन्डीड चेरी
  • मिन्ट स्प्रिग

विधि

  • Step 1 :

    पैन में गुड़ और पानी डालकर उसे पका लें। इसमें मक्खन डालकर मिक्स करें।

  • Step 2 :

    कटोरे में कैरेमलाइज्ड गुड़, सूखा नारियल, काली मिर्च, टूटी फ्रूटी, काली किशमिश, संतरे का छिलका डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

  • Step 3 :

    इसमें आटा, मिल्कमेड, काजू, संतरे का रस डालें और इसे स्मूथ घोल में तैयार कर लें। इसमें टूटी फ्रूटी, काली किशमिश, बेकिंग सोडा डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

  • Step 4 :

    ग्रीस की हुई बेकिंग ट्रे में डालें और ऊपर से टूटी फ्रूटी डालें। इसे पहले से गर्म ओवन में रखें और 170°c पर 35-40 मिनट तक पकाएं।

  • Step 5 :

    आपका क्रिसमस केक तैयार है। इसे आइसिंग शुगर से सजाएं और सर्व करें।