मणिपुर की फेमस कांगसोई रेसिपी घर पर इस तरह आसानी से बनाएं

अगर आप घर पर हेल्दी और झटपट बन जाने वाली रेसिपी ट्राई करना चाहती हैं तो आज ही आजमाएं मणिपुर की स्पेशल कांगसोई रेसिपी

kangsoi recipe easy manipuri main

इस समय लॉकडाउन के कारण महिलाएं अपना ज्यादातर वक्त घर में बिता रही हैं। ऐसे में हर महिला की इच्छा होती है कि घर पर कुछ नया ट्राई किया जाए। अगर आप घर पर हेल्दी और आसानी से बन जाने वाली डिश ट्राई करना चाहती हैं तो नॉर्थईस्ट की फेमस कांगसोई रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। मूल रूप से यह रेसिपी मणिपुर की है और वहां होने वाले त्योहारों में जरूर बनती है। यह एक तरह का स्ट्यू है, जो झटपट बनाया जा सकता है। जो महिलाएं वेट लॉस के लिए कोशिशें कर रही हैं, उनके लिए यह पूरी तरह मुफीद है। इससे शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है। तो आइए जान लेते हैं कि घर पर इस रेसिपी को कैसे बनाया जाए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

Kangsoi Recipe Card

अगर आप वेट लॉस के लिहाज से हेल्दी रेसिपीज ट्राई करना चाहती हैं तो कांगसोई रेसिपी है आपके लिए परफेक्ट
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :15 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 2
  • Cooking Level : Low
  • Course: Soup
  • Calories: 150
  • Cuisine: Indian
  • Author: Saudamini Pandey

सामग्री

  • 1 1/2 लीटर पानी
  • एक मध्यम आकार का प्याज गोल कटा हुआ
  • 1/2 कप कटा हुआ Spring Onion
  • 1/3 कप कटा हुआ धनिया
  • 1/3 मध्यम आकार की कटी हुई पत्तागोभी
  • गोभी के 5 टुकड़े
  • 1/2 कप कटी हुई बीन्स
  • 1/2 कप कटे हुए मशरूम
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 अदरक छोटे-छोटे टुकड़ों में कटी हुई
  • 1 बड़ा टमाटर
  • 2 टेबलस्पून फर्मेंट किया हुए सोया बीन्स

विधि

  • Step 1 :

    गैस पर कढ़ाई रखें और उसमें सबसे पहले पानी में कटा हुआ प्याज डालें। इसके बाद इसमें कटी हुई अदरक, फर्मेंट किया हुए सोया बीन्स, टमाटर के अलावा सभी सब्जियां और स्वादानुसार नमक मिला लें और उबलने दें।

  • Step 2 :

    धोड़ी देर तक इसे धीमी आंच पर पकाएं। इसके बाद इसमें टमाटर और धनिया पत्ती मिला लें।

  • Step 3 :

    इसे आप चावल के साथ खा सकती हैं या फिर सूप की तरह पी सकती हैं।

  • Step 4 :

    अगर आप नॉनवेज पसंद करती हैं तो आप फर्मेंट की हुई सोया बीन्स की जगह फर्मेंट की हुई फिश या रोस्टेड फिश के साथ भी इसे खा सकती हैं।