घर पर बनाएं दिवाली के लिए काजू चॉकलेट चकरी, जानें आसान रेसिपी

काजू कतली खाकर बोर हो गए हैं, तो चलिए आपको काजू और चॉकलेट से तैयार एक नई रेसिपी बताएं। इसे आप दिवाली में प्रसाद में चढ़ा सकते हैं और घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं। 
image

नवरात्रि के बाद से त्योहारों की झड़ी लग जाती है। नवरात्रि के बाद दशहरा और फिर कुछ दिनों बाद करवा चौथ, दिवाली , भाई दूज और छठ जैसे त्योहार आ जाते हैं। हर त्योहार में मिठाई का अपना अलग महत्व होता है। ऐसे खास मौकों पर मिठाई का होना जरूरी होता है और यही समय है जब बाजार में मिलने वाली मिठाइयों में सबसे ज्यादा मिलावट की जाती है। मिलवाटी मिठाइयां अक्सर स्वाद बिगाड़ती हैं और हेल्थ को भी नुकसान पहुंचाती हैं।

त्योहार बस शुरू होने वाले हैं, ऐसे में हमने सोचा क्यों न आपको ऐसी मिठाई बनाना सिखाएं जिसे आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है। काजू और चॉकलेट को मिलाकर यह मिठाई तैयार की जाएगी। अगर आप काजू कतली खाकर बोर हो गए हैं, तो काजू से इस मिठाई को तैयार कीजिए। चलिए हम आपको बताएं कि आप काजू चॉकलेट चकरी कैसे बना सकते हैं।

काजू चॉकलेट चकरी रेसिपी-

kaju chocolate chakri recipe at home

सबसे पहले काजू को धोकर 1 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। इसके बाद पानी निथार लें और मिक्सर ग्राइंडर में बारीक पेस्ट बना लें।

एक भारी तले वाले पैन में काजू का पेस्ट, मिल्कमेड और कोको पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद, इसे धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि मिश्रण पैन के किनारों को छोड़ने न लगे और थोड़ा गाढ़ा हो जाए।

इसे भी पढ़ें: लड्डू और बर्फी नहीं, दिवाली में इन 10 यूनिक मिठाइयों से करें मेहमानों का मुंह मीठा

यह जब आटे जैसा लगने लगे, तो आंच बंद करके इसे गुनगुना होने दें। ठंडा होने पर इसे आटे की तरह गूंथ लें। आटे की एक छोटी लोई लें और इसे मध्यम मोटाई की लंबी पट्टी में बेल लें और जलेबी या चकली का आकार दें।

इसी तरह बाकी चकरी बनाएं और ऊपर से सिल्वर वर्क लगाएं और कटे हुए पिस्ते से सजाएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

Recipe Card

  • Total Time : min
  • Preparation Time : min
  • Cooking Time : min
  • Servings :
  • Cooking Level :
  • Course:
  • Calories:
  • Cuisine:
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

    विधि