बोरिंग मैगी को दें नया ट्विस्ट, इन इंग्रीडिएंट्स का करें इस्तेमाल

ब्रेकफास्ट में हम सब मैगी जरूर खाते हैं, लेकिन अगर आप एक ही तरह की खाकर बोर हो गए हैं तो हम आपको कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से इसका स्वाद बदला जा सकता है।

 
ingredients that make maggi taste better in hindi

मैगी सिर्फ फास्ट फूड ही नहीं एक इमोशन भी है। इसलिए हमारे किचन में कुछ हो या ना हो...लेकिन मैगी जरूर मिलेगी। इसकी यही खास बात है जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई खाना पसंद करता है। इसलिए मैगी का नाम लेते ही कई चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है।

हालांकि, यह कहा जा सकता है कि मैगी बनाना भी एक आर्ट है, क्योंकि सभी लोगों को टेस्टी मैगी बनानी नहीं आती है। अगर बनाते भी हैं तो एक ही स्वाद आता है, जिसे हर रोज खाकर बोरियत होने लगती हैं। ऐसे में जरूरत होती है रेसिपी बदलने ही और कुछ नए इंग्रीडिएंट्स डालने की।

ये इंग्रीडिएंट्स न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करेंगे, बल्कि मैगी को ट्विस्ट भी देंगे। यह तमाम इंग्रीडिएंट्स बहुत ही आसानी से आपके किचन में मिल जाएंगे। बस आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा और मैगी बनाते वक्त इनका इस्तेमाल करना होगा।

गरम मसाला और मैगी का कॉम्बिनेशन

Garam masala uses

गरम मसाला जिसमें दालचीनी, लौंग, काली मिर्च या इलायची आदि जैसे मसाले होते हैं। इसलिए यह मसाला किसी भी डिश में एक अद्भुत खुशबू और स्वाद जोड़ देता है। जब इसे मैगी में मिलाया जाता है, तो यह साधारण नूडल्स को एक स्वादिष्ट और मसालेदार व्यंजन में बदल देता है।

चाहे आप एक क्विक स्नैक की तलाशमें हों या कुछ नया ट्राई करना चाहते हों, गरम मसाला के साथ मैगी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-मैगी बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान

बटर मिल्क आएगा काम

butter milk uses

बटर मिल्क जो आमतौर पर नमक, भुना जीरा, हरी मिर्च और धनिया पत्तियों के साथ बनाया जाता है। अपनी ठंडी तासीर की वजह से गर्मियों में इसका बहुत पसंद किया जाता है। वहीं, मैगी, एक गर्म और जल्दी बनने वाला स्नैक है।

दोनों को एक साथ मिलाकर एक नया स्वादिष्ट ट्विस्ट लाया जा सकता है। आप भी मैगी के साथ बटर मिल्क का आनंद लें। मैगी के गर्म और मसालेदार स्वाद को बटर मिल्क की ठंडक और ताजगी के साथ एक संतुलित और ताजगी भरा अनुभव मिलेगा।

हरी सब्जियों का करें इस्तेमाल

हरी सब्जियां और मैगी दोनों ही अपने-अपने तरीके से भारतीय रसोई का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। एक तरफ हरी सब्जियां हैं जो पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। दूसरी तरफ मैगी है, जो जल्दी और आसानी से बनने वाला एक लोकप्रिय स्नैक है।

जब ये दोनों एक साथ आते हैं, तो यह कॉम्बिनेशन न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहतमंद भी हो जाता है। आप मैगी में पालक, मटर, ब्रोकोली, शिमला मिर्च और बीन्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तेल का जरूर करें इस्तेमाल

uses of maggi

कई बार जब मैगी में ज्यादा पानी पड़ जाता है तो इसे सुखाने के चक्कर में भी यह चिपकने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपके यह ट्रिक बेहद काम आएगी। मैगी बर्तन पर चिपके नहीं, इसके लिए आपको तेल का उपयोग करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-मैगी से बनाएं ये चार तरह की मजेदार रेसिपीज

जब भी आप मैगी को उबाल रही हों तो इसमें थोड़ा सा तेल डाल दें और फिर देखें कमाल। तेल के इस्तेमाल से मैगी चिपकेगी भी नहीं और आपको स्टिकी भी नहीं लगेगी।

इन चीजों से बढ़ाएं मैगी का स्वाद

  • अगर आप फ्राइड मैगी बना रही हैं तो इसमें सॉस और नींबू का रस डालने से स्वाद दोगुना हो जाता है।
  • आप चाहें तो मैगी में जीरा भी डाल सकती हैं, लेकिन इसे अच्छे से भून लें।
  • सिंपल मैगी को टेस्टी बनाने के लिए आप काली मिर्च का उपयोग कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP